नोवामुंडी थाना में शांति समिति की बैठक हुई
नोवामुंडी :आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ बकरीद व सावन की अंतिम सोमवारी मनायें. उक्त बातें बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने कही. वह मंगलवार को नोवामुंडी थाना में आयोजित शांति-समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि परिस्थिति के मुताबिक मेन रोड में रविवार की रात से नो-इंट्री लागू रहेगी. मुरुगा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों को हर सुविधा दी जायेगी. रविवार को नोवामुंडी बाजार में दो जगह भजन संध्या कार्यक्रम होता है. इसमें भीड़ रहती है. कांवरियों की भीड़ के अनुसार नो-इंट्री का समय बढ़ाया व घटाया जायेगा.
उपद्रवियों पर प्रशासन की विशेष नजर
पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. अप्रिय घटना की सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें. कानून हाथ में न लें. धार्मिक भावना भड़काने वाली टिप्पणी न करें.
बैठक में एसआइ अखिलेश सिंह, एएसआइ बीरबल चौबे, एएसआइ मीना देवी, समाजसेवी साधु सिंह, अनवर खान, सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रसाद, मो.आसीन, मो.ख्वाजा नूर, मो.फिरोज, लालिया दास, रमेश अग्रवाल, अंजूमन मुस्लेमीन कमेटी के सेक्रेटरी मो.यूनुस खान, कादिर अली, जेइ अमर कुमार, टाटा-स्टील सुरक्षा अधिकारी दामोदर पांडा समेत आदि शामिल थे.