किरीबुरु :पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी क्षेत्र की रहनेवाली चार नाबालिग युवतियों को मानव तस्कर टाटानगर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद ले जा रहे थे. ओड़िशा पुलिस व आरपीएफ की मदद से चारों नाबालिग युवतियों को मलकानगिरी स्टेशन पर गुरुवार को छुड़ा लिया गया.
मामले में चाईबासा निवासी मानव तस्कर दिनेश मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मानव तस्कर दिनेश मुंडा टाटानगर-काचीगुड़ा एक्स्प्रेस ट्रेन से चारो नाबालिग को हैदराबाद ले जा रहे थे. संयोग से उसी ट्रेन में गैर-सरकारी संगठन ‘एस्पायर’ की 60 सदस्यीय टीम भी शैक्षणिक एक्सपोजर के लिए हैदराबाद जा रही थी. दल के सदस्यों ने जब नाबालिग युवतियों को दलाल के साथ देखा तो उन्हें मानव तस्करी का आभास हुआ. टीम में शामिल सदस्य राजेश लागुरी ने बताया कि शक होने पर उनसे आधार कार्ड मांगा, लेकिन सभी बहाना करने लगे. दिनेश मुंडा को गिरफ्तार कर चारों नाबालिग युवतियों को मलकानगिरी स्टेशन पर उतार लिया गया.