17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ा में 23 हाथियों के झुंड ने पांच घरों को तोड़ डाला, खा गया अनाज

चंपुआ वन रेंज के ग्रामीण दहशत में बड़बिल : चंपुआ वन रेंज के जोड़ा और बालिबंद फाॅरेस्ट में 23 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने रात के अंधेरे में जंगल से निकल कर गांव के घरों को निशाना बना रहे हैं. हाथियों का झुंड घर तोड़ने के साथ रखे अनाज भी खा […]

चंपुआ वन रेंज के ग्रामीण दहशत में

बड़बिल : चंपुआ वन रेंज के जोड़ा और बालिबंद फाॅरेस्ट में 23 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने रात के अंधेरे में जंगल से निकल कर गांव के घरों को निशाना बना रहे हैं. हाथियों का झुंड घर तोड़ने के साथ रखे अनाज भी खा जा रहे हैं.

ग्रामीण जान-माल के नुकसान के डर से दिन-रात भय के साये में जी रहे हैं. शुकवार रात करीब एक बजे जोड़ा फारेस्ट सेक्शन के डोडूंवा गांव के प्रधानसाही में 23 हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान हाथियों ने गांव के पांच घरों को तोड़ दिया.

घरों में रखे अनाज भी खा गये. वन विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त गांव के घरों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और जल्द मुआवजा देने आश्वासन दिया. वहीं सुबह जंगल से दुबारा हाथी गांव की तरफ आ रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जंगल में खदेड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें