चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत जोड़ापोखर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार चाईबासा के सरायकेला मोड़ निवासी भरत खलखो और सुरेश प्रजापति घायल हो गये. घटना गुरुवार की शाम 7 बजे की है. इस हादसे में भरत खलखो का बायां पैर टूट गया है. दोनों घायलों 108.एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया.
सुरेश को पैर में हल्की चोट आयी है. दोनों जगन्नाथपुर से बाइक पर सवार होकर शाम को चाईबासा लौट रहे थे. घायल सुरेश ने बताया कि एक ट्रक के चपेट में आने से वे दोनों बाल-बाल बच गये. वे दोनों बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा. उस समय सामने आ रहे एक ट्रक सामने पहुंच गया. ट्रक चालक की सूझबूझ से दोनों बच गये.