किरीबुरु : सारंडा के सोनापी गांव में गुरुवार को कांग्रेस नेता सुशील बारला व दीघा पंचायत की मुखिया गुरुवारी मुंडारी की उपस्थिति में विभिन्न गांवों के मुंडा व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सेल की किरीबुरू व मेघाहातुबुरू खदान में एसीटीटी (चतुर्थ श्रेणी) के 106 पदों पर भर्ती के लिए जारी सूची का विरोध किया गया.
Advertisement
खदानों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में स्थानीय को ही नौकरी मिले
किरीबुरु : सारंडा के सोनापी गांव में गुरुवार को कांग्रेस नेता सुशील बारला व दीघा पंचायत की मुखिया गुरुवारी मुंडारी की उपस्थिति में विभिन्न गांवों के मुंडा व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सेल की किरीबुरू व मेघाहातुबुरू खदान में एसीटीटी (चतुर्थ श्रेणी) के 106 पदों पर भर्ती के लिए जारी सूची का विरोध किया […]
सुशील बारला ने कहा कि खदानों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में स्थानीय बेरोजगारों को शत फीसदी रोजगार व वन अधिकार कानून का पालन हो. उक्त बहाली में बाहरी को नौकरी दी गयी है. प्रबंधन चयनित लोगों का बायोडाटा और नियोजन कार्यालय कट-ऑफ सार्वजनिक करे. ऐसा नहीं हुआ तो सारंडा के ग्रामीण व बेरोजगार आर-पार की लड़ाई को विवश होंगे.
बैठक को सिंगा सुरीन (मुंडा पेचा), बिरसा चाम्पिया (मुंडा गंगदा), रोया सिधु (मुंडा बहदा), मनचुडि़या सिधु (मुंडा तितलीघाट), जामदेव चाम्पिया (मुंडा राजाबेड़ा), राजेश सांडिल, सुखराम सुरीन, गाजू देवगम, मोहन हंसदा, मुगा चाम्पिया, लंकेश चाम्पिया ने संबोधित किया. बैठक में बालिबा, हतनाबुरु, उसरुईया, दिकूपोंगा, मारंगपोंगा, कोलायबुरु, कुदलीबाद, होलोंगउली, छोटानागरा, जामकुंडिया, जोजोगुटु, बाईहातु समेत दर्जनों गांव के ग्रामीण शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement