घटना के बाद आरोपी फरार, पुलिस कर रही जांच
Advertisement
नशे में पत्नी पर टांगी से जानलेवा हमला, गंभीर
घटना के बाद आरोपी फरार, पुलिस कर रही जांच जगन्नाथपुर : जेटेया थानांतर्गत नयागांव के मुरुंगगुडा में हड़िया के नशे में विष्णु गोप ने अपनी पत्नी अंबिका देवी (30) पर टांगी से जानलेवा हमला किया. घटना मंगलवार रात की है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. महिला […]
जगन्नाथपुर : जेटेया थानांतर्गत नयागांव के मुरुंगगुडा में हड़िया के नशे में विष्णु गोप ने अपनी पत्नी अंबिका देवी (30) पर टांगी से जानलेवा हमला किया. घटना मंगलवार रात की है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. महिला को गंभीर हालत में उसकी बहन और पिता हरि गोप ने जगन्नाथपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.
यहां डॉ पंकज महतो ने उसका इलाज किया. इधर, परिजन मामला दर्ज करने को लेकर जेटेया थाना का चक्कर लगाते रहे. जगन्नाथपुर थाना के सअनि उमेश प्रसाद ने रात में थाना परिसर में घूमता देख परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद अस्पताल के बरामदे में तड़प रही अम्बिका देवी का इलाज शुरू हुआ. जेटेया पुलिस का आरोप है कि अस्पताल द्वारा किसी तरह की सूचना थाना को नहीं दी जाती है. घटना को लेकर जेटेया थाने में एक मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement