नोवामुंडी : नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क पर सुख-चैन मोटर मोड़ के पास शनिवार की दोपहर गिट्टी-पत्थर लदा हाइवा (जेएच05बीक्यू-6859) अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट नीचे पेड़ से टकरा गया. इसमें हाइवा चालक सोनू कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं खलासी को मामूली चोट आयी है. हाइवा चालक केबिन में फंस गया था.
पुलिस आने के बाद चालक व खलासी को बाहर निकाला गया. पुलिस गाड़ी से चालक को टाटा-स्टील के नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक का बायें हाथ का नस कट गया था. सिर व चेहरा पर जख्म था. गिट्टी-पत्थर लदा हाइवा सीटीएस क्रशर प्लांट से बोकना जा रहा था. चालक ने बताया कि 407 वाहन को बचाने में हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया.