पश्चिमी सिंहभूम : आसमान से बरसती आग से लोग हुए परेशान
Advertisement
यूवी लेवल हुआ खतरनाक स्तर पर, बीमार हो रहे लोग
पश्चिमी सिंहभूम : आसमान से बरसती आग से लोग हुए परेशान चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भीषण गर्मी से जन जीवन प्रभावित है. गर्म हवाओं व लू के थपेड़ों से यूवी (अल्ट्रा वायलेट) लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इससे लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भीषण गर्मी से जन जीवन प्रभावित है. गर्म हवाओं व लू के थपेड़ों से यूवी (अल्ट्रा वायलेट) लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इससे लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. 300 के करीब बीमार लोग प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे है. इनमें हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, उल्टी, बुखार, पेट दर्द, दस्त, डायरिया सहित अधिकांश लोग त्वचा संबंधित रोग (सन बर्न, स्किन रेशेज, स्किन एलर्जी आदि) की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
त्वचा के साथ-साथ आंखों को पहुंच रहा नुकसान : कड़कती धूप का असर अब लोगों की त्वचा व आंखों पर दिखने लगा है. सदर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ बीके सिंह ने बताया कि सूर्य की तेज किरणों से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी युवाओं को हो रही है. इसकी चपेट में 5 वर्ष के बच्चे से 30 वर्ष तक के युवा आ रहे हैं. गर्मी के चलते आंखों का लाल होना, आंखों में सूखापन, खुजली व जलन की शिकायतें सामने आ रही हैं. आई फ्लू होने पर रोगी की आंखों से पानी के समान द्रव्य पदार्थ बाहर निकलता है. आंखों में चुभन, दर्द व जलन की शिकायत होती है. वहीं पलकें सूज जाती हैं.
धूप में अच्छे क्वालिटी का चश्मा ही पहनें : विशेषज्ञों की मानें तो धूप में अच्छे क्वालिटी का चश्मा ही पहनना चाहिए. धूप वाला चश्मा अगर अच्ची क्वालिटी का नहीं हैं तो, फिर इसका सीधा असर आंखों की पुतली पर पड़ता है. इससे आंखों की रौशनी भी धीरे-धीरे कम होने लगती है.
गर्मी ने तोड़ा दो वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड
गर्मी और लू से गुरुवार को लौहनगरी खूब तपी. इस दौरान तापमान दो वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 43.4 डिग्री पर पहुंच गयी, जो सामान्य से करीब छह डिग्री सेल्सियस अधिक था. दो मई 2017 को मई महीने में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम की इस मार से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद भी नहीं है. एक सप्ताह तक तापमान 41 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement