नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना परिसर में थाना प्रभारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों व प्रबुद्ध लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें थाना प्रभारी अशोक कुमार ने चुनाव परिणाम आने के बाद दूसरे धर्म संप्रदाय के विरुद्ध अनर्गल नारेबाजी से परहेज करने की हिदायत दी.
उन्होंने शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ जुलूस निकालने की हिदायत देते हुए इस दौरान उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने प्रबुद्ध जन से भी शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग की अपील की.
मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, झामुमो केंद्रीय सदस्य इजहार राही, जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन, अंजुमन मुसलमीन कमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान, सेक्रेटरी मो युनूस, सूरज गिरि, सुबीर शामिल थे.