14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत उपकरणों और वाइ-फाइ से लैस हुआ रेलवे अस्पताल

चक्रधरपुर : दपू रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत उपकरण व वाइ-फाइ से लैस आइसीयू की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह व सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह ने किया. इस दौरान सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा ने कहा कि आइसीयू में सेंट्रल एसी व मल्टी पारा मॉनिटर, वेंटिलेटर है. कंप्यूटरीकृत उपकरणों को […]

चक्रधरपुर : दपू रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत उपकरण व वाइ-फाइ से लैस आइसीयू की शुरुआत हुई.

जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह व सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह ने किया. इस दौरान सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा ने कहा कि आइसीयू में सेंट्रल एसी व मल्टी पारा मॉनिटर, वेंटिलेटर है. कंप्यूटरीकृत उपकरणों को वाइ-फाइ के जरिये सेंट्रल मॉनीटरिंग सिस्टम से जोड़ा गया है.
जिससे रेल चिकित्सक घर बैठे मोबाइल पर आइसीयू में भर्ती मरीजों की शारीरिक गतिविधियां व स्थिति को देख सकेंगे और मरीज की हालत बिगड़ने पर अलार्म से सूचना देंगे. आइसीयू में भर्ती मरीजों का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, इसीजी, हार्ट बिट आदि गतिविधि सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम पर प्रदर्शित होगा. जिससे हृदय रोगी, ब्रेन, हीट स्टॉक, सर्प दंश जैसे गंभीर मरीज का इलाज हो सकेगा.
मौके पर एडीआरएम एके हेम्ब्रम, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर, डॉ एस सरेन, डॉ जी सोरेन, डॉ पंकज कुमार आदि मौजूद थे. जल्द होगी डायलिसिस की सुविधा, टेंडर प्रक्रिया शुरू : रेलवे अस्पताल में जल्द डायलिसिस व रीनल फेल के मरीजों को राहत मिलेगी. गंभीर हालत में उन्हें चक्रधरपुर से टाटा व अन्य दूर दराज अस्पतालों में जाना नहीं पड़ेगा. डायलिसिस के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जबकि रेड क्रॉस की अनुमति मिलते ही रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित किया जायेगा.
चुनाव के बाद रेलवे में आयुष्मान भारत होगा लागू : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में आयुष्मान भारत लागू होगा. जिससे आम व गरीब तबके के लोग भी रेल अस्पताल से लाभान्वित होंगे. लोकसभा चुनाव के बाद आयुष्मान भारत रेलवे अस्पताल में चालू किया जायेगा. अस्पताल कैंपस में मेडिसीन स्टोर एवं नये अस्पताल भवन में मरीजों के परिजनों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिये कैंटीन की सुविधा मिलेगी.
फिजियोथिरेपी सेंटर रेलवे को समर्पित
फिजियोथ्रेपी सेंटर को सर्वो ने रेलवे को समर्पित कर दिया. शनिवार को डीआरएम श्री सिंह व सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह ने फिजियोथ्रेपी सेंटर का भी उद्घाटन किया. फिजियोथ्रेपिस्ट डॉ रंजीत कुमार ने फिजियोथ्रेपी मशीनों की कार्य व उपयोगिता के बारे बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें