चक्रधरपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा. प्रखंड के जयपुर, इटीहासा, गोपीनाथपुर, लौजोड़ा, महुलपानी, रूगड़ी आदि गांव में ग्रामीणों संग बैठक की. केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी गयी योजनाओं के बारे में बताया. देश के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की.
श्री गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मान सम्मान के साथ ताकत को बढ़ाया. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया का कोई भी देश भारत को सम्मान की नजर से देखता है. प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गयी. मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, आजसू विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा व कार्यकर्ता शामिल थे.