Advertisement
चाईबासा : पीएम नरेंद्र मोदी अरबपतियों के चौकीदार हैं : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष का चाईबासा में चुनावी सभा, धनबाद में रोड शो चाईबासा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पांच साल पहले चौकीदार देश का प्रधानमंत्री बना. जनता से गलती हुई, कि उन्होंने मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में चौकीदार बनाया. कभी किसी ने किसान के घर के सामने चौकीदार देखा है. […]
कांग्रेस अध्यक्ष का चाईबासा में चुनावी सभा, धनबाद में रोड शो
चाईबासा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पांच साल पहले चौकीदार देश का प्रधानमंत्री बना. जनता से गलती हुई, कि उन्होंने मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में चौकीदार बनाया. कभी किसी ने किसान के घर के सामने चौकीदार देखा है. गांव में आदिवासियों के घर के सामने चौकीदार देखा है.
चौकीदार अरबपतियों के घर के बाहर होते हैं. एक नहीं कई-कई होते हैं. नरेंद्र मोदी जनता का चौकीदार नहीं, वे अरबपतियों के चौकीदार हैं. उनके रहते जनता के पैसे चोरी हुए. सवाल यह है कि जो लाखों करोड़ों रुपए चौकीदार ने अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी जैसे लोगों को दिया, वह कहां से आया.
जनता अपने घर में देखिए, अपनी जेब को टोटोलिये, अपना बटुवा खोलिए, पता चलेगा आप के बटुए से चौकीदार ने पैसे निकाल लिया है. श्री गांधी ने मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में महागठबंधन की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. वे गीता कोड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों अपने जंगल को देखिए. जल को देखिए, जमीन को देखिए पूरे झारखंड के देखिए, पता चलेगा कि चौकीदार ने आपका जल, आपका जंगल व आपकी जमीन अरबपतियों को दे दिया है. चोरी आपके घर में से, आपके खेत में से हो रही है.
छत्तीसगढ़ में टाटा से जमीन लेकर आदिवासियों को लौटायी : राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी भाषण में कहते हैंः आदिवासियों की रक्षा करूंगा.
तो फिर उनके लिए बनाये गये पेशा कानून का क्या हुआ, जमीन अधिग्रहण बिल का क्या हुआ, ट्राइबल बिल का क्या हुआ, पंचायतराज बिल का क्या हुआ. छत्तीसगढ़ में आप चले जाइए और पूछिए बस्तर में भाजपा की सरकार ने क्या किया. कांग्रेस की सरकार यहां आने के बाद पहली बार ऐतिहासिक फैसला लिया. छत्तीसगढ़ में टाटा कंपनी ने जमीन ली थी. भाजपा सरकार ने जमीन दी थी.
पांच साल तक बस्तर के आदिवासियों की जमीन पर उन्होंने कोई फैक्ट्री नहीं लगायी. कांग्रेस सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुये टाटा कंपनी से जमीन लेकर वापस बस्तर के आदिवासियों के हवाले कर दी.
जमीन अधिग्रहण कानून का पालन नहीं किया
श्री गांधी ने कहा, जमीन अधिग्रहण कानून में लिखा है कि अगर आदिवासियों की जमीन लेनी है तो उनसे पूछ कर ली जायेगी. अगर आदिवासी ने कहा कि मैं अपनी जमीन नहीं देना चाहता, तो कोई भी सरकार जमीन नहीं ले सकती. यह कानून किसने बनाया कांग्रेस सरकार ने बनाया.
उस कानून में लिखा है किसी उद्योगपति ने आदिवासियों से जमीन छीनी, तो उन्हें मार्केट रेट से चार गुणा ज्यादा रेट देना पड़ेगा. कोई भी कंपनी हो अमेरिका की, जापान की, हिंदुस्तान की, अरब कंट्री की, या फिर टाटा हो, अंबानी हो, अगर पांच साल के अंदर जमीन पर उद्योग नहीं बनाया गया तो वो जमीन अरबपति से छीनकर वापस आदिवासी को दे दी जायेगी. मोदी के सामने हमने बस्तर का एक उदाहरण दे दिया.
विरोध के कारण केंद्र में बंद कर राज्य में लागू कराया: गुजरात में चौकीदार ने आदिवासियों से जमीन लूट कर उन्हें गरीबी में धकेला है. जमीन अधिग्रहण बिल के खिलाफ कौन आया. संसद में जमीन अधिग्रहण बिल को तीन बार रद करने की कोशिश की. आदिवासी बिल की रक्षा के लिये कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई.
महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने बिल की रक्षा की. वह समझ गये कि कांग्रेस के रहते आदिवासी की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है, तो उन्होंने अपने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा तुम इस बिल में अपने राज्य में सुधार कर दो. यह लोकसभा व राज्यसभा में पारित नहीं हो रहा है.
धनबाद : राहुल गांधी ने 45 मिनट में किया एक किमी का रोड शो
धनबाद : 41 डिग्री सेल्सियस तापमान और कड़ी धूप के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को धनबाद में पार्टी प्रत्याशी कीर्ति आजाद के पक्ष में रोड शो किया. एक किलोमीटर का रोड शो लगभग 45 मिनट में पूरा हुआ. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. एक स्थान पर भाजपाई मोदी का मास्क लगा कर मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे.
तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष को अपराह्न चार बजे से रोड शो करना था. श्री गांधी का काफिला लगभग 4.25 बजे मटकुरिया चौक पहुंचा. यहां पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार खुली गाड़ी पर सवार हो गये. आगे-पीछे कांग्रेस समर्थक पैदल व बाइक से चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement