चाईबासा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को चाईबासा में थे. गीता कोड़ा के पक्ष में टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. कहा : पांच साल पहले चौकीदार देश का प्रधानमंत्री बना. उस समय मोदी जी ने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ.
लेकिन कभी किसी ने किसान के घर के सामने चौकीदार देखा है ? गांव में आदिवासियों के घर के सामने चौकीदार देखा है? चौकीदार अरबपतियों के घर के बाहर होते हैं. नरेंद्र मोदी जनता के चौकीदार नहीं हैं. वह अरबपतियों के चौकीदार हैं. उनके रहते जनता के पैसे चोरी हुए. लाखों, करोड़ों रुपये चौकीदार ने अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोगों को दे दिया.
कंपनी से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को दी है : उन्होंने कहा : आदिवासी भाइयों अपने जल, जंगल और जमीन को देखिए. पूरे झारखंड के देखिए, पता चलेगा कि नरेंद्र मोदी ने आपका जल, जंगल व जमीन अनिल अंबानी जैसे अरबपतियों को दे दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाषण में मोदी जी कहते हैं कि आदिवासियों की रक्षा करूंगा. तो फिर उनके लिए बनाये गये पेशा कानून का क्या हुआ, जमीन अधिग्रहण बिल का क्या हुआ,ट्राइबल बिल का क्या हुआ, पंचायत राज बिल का क्या हुआ, मोदी जी बतायें. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने अादिवासियों की जमीन कंपनियों को दे दी थी. कांग्रेस सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए कंपनी से जमीन वापस लेकर आदिवासियों के हवाले कर दी.
भाजपा सरकार ने जमीन अधिग्रहण कानून का पालन नहीं किया
राहुल गांधी ने कहा : आदिवासियों की जमीन उनसे पूछ कर लेने का प्रावधान है. यह कानून कांग्रेस ने बनाया. कानून में लिखा है किसी उद्योगपति ने आदिवासियों से जमीन छीनी, तो उसे मार्केट रेट से चार गुणा ज्यादा पैसे देने होंगे. अगर पांच साल के अंदर जमीन पर उद्योग नहीं बनाया गया, तो उसे वापस आदिवासियों को दे दी जायेगी. मोदी जी के सामने हमने बस्तर का एक उदाहरण दे दिया. मोदी जी एक उदाहरण दे दो, जहां पर भाजपा की किसी भी सरकार ने जमीन अधिग्रहण कानून का पालन किया हो.
पांच साल के अंदर कितने आदिवासियों को जमीन वापस की गयी. उन्होंने कहा : गुजरात में नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों से जमीन लूट-लूट कर उन्हें गरीबी में धकेला है. संसद में नरेंद्र मोदी जी ने जमीन अधिग्रहण बिल को तीन बार रद्द करने की कोशिश की. पर कांग्रेस और महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने इस बिल की रक्षा की. कांग्रेस के रहते आदिवासियों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है.
नोटबंदी कर करोड़ों निकाल लिये
राहुल गांधी ने कहा : नोटबंदी कर धूप में, आंधी में, तूफान में देश के आदिवासियों को, किसानों को बैंकों के सामने खड़ा किया. लाखों-करोड़ों लोगों की जेब से चौकीदार ने पैसा निकाला. अनिल अंबानी को 20 हजार करोड़, नीरव मोदी को 35 हजार करोड़ रुपये दे दिये. लाखों-करोड़ रुपये इस चौकीदार केवल 15 लोगों को दे डाले. जबकि मनरेगा को चलाने के लिए राशि में कटौती कर दी. नरेंद्र मोदी ने मनरेगा मजाक उड़ाया. पर यहां बता दूं, नरेंद्र मोदी जी, मनरेगा से लाखों करोड़ों लोगों को काम मिला है.
जनता को न्याय योजना देंगे
राहुल गांधी ने कहा : कांग्रेस जनता को न्याय योजना देने जा रही है. यह न्याय योजना आदिवासियों व गरीबों की जिंदगी बदल देगी. नरेंद्र मोदी ने लाखों-करोड़ों रुपये 15 लोगों के खातों में डलवाये. इतना ही पैसा, मैं 25 करोड़ लोगों के खातों में डलवाना चाहता हूं. 25 करोड़ लोगों को साल में 72 हजार रुपये दिये जायेंगे. पांच साल में तीन लाख 60 करोड़ हजार हर बैंक एकाउंट में धड़ाधड़ गिरेेंगे. यह उस दिन तक चलेगा जिस दिन तक इन लोगों की आमदनी 12 हजार रुपये प्रति माह से कम रहेगी. झारखंड में जिसने भी कहा कि 12 हजार रुपये प्रतिमाह कम आमदनी है, उसे पांच साल तक 3.60 लाख रुपये मिलेंगे.
राहुल गांधी ने कहा : न्याय योजना का लाभ किसानों को, गरीबों को या फिर केवल आदिवासियों को नहीं होगा, बल्कि व्यापारियों, दुकानदार को भी मिलेगा. नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था से डीजल-पेट्रोल निकाल लिया है. इंजन बंद हो गया. न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थ व्यवस्था के लिए डीजल-पेट्रोल का काम करेगा. पूरे हिंदुस्तान को गरीब लोगों व बेरोजगारों को फायदा होगा. हां, केवल चौकीदार को फायदा नहीं होगा. मेहुल चौकसी जैसे चोरों को फायदा नहीं होगा.