किरीबुरू : पश्चिम सिंहभूम संसदीय सीट के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव में सेल के किरीबुरू व मेघाहातुबुरू के करीब 600 सेलकर्मी संभवत: अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं कर पायेंगे. चुनावी ड्यूटी में लगाये गये इन सेलकर्मियों का अबतक प्रमाणपत्र से संबंधित पीला फॉर्म (12ए व 12बी) भरकर जमा नहीं किया गया है. ऐसे में संभव है कि उक्त सेलकर्मी अपना वोट नहीं दे पायें.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दो चरणों में मेघाहातुबुरू के 320 व किरीबुरू खदान के 333 सेलकर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया है. अंतिम प्रशिक्षण तीन मई को चाईबासा में दिया गया. इन सेलकर्मियों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीले रंग का फॉर्म दिया जाना था, ताकि उस फॉर्म को भरकर एवं अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद तीन मई को चाईबासा में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जमा करना था.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इधर, तीन मई को इस बात की जानकारी मिलने के बाद दो-तीन सेलकर्मी ही पीला फॉर्म प्राप्त कर पाये हैंं. ऐसे में समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं होता है, तो किरीबुरू-मेघाहातुबुरू छह सौ से अधिक सेलकर्मी मतदान से वंचित हो जायेंगे.