भाग रहे ट्रक को जराइकेला पुलिस ने धर दबोचा
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनीपुर फॉरेस्ट चेकनाका के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसका दोनों पैर व एक हाथ पूरी तरह से कुचल गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार काशीपुर गांव निवासी विद्याधर महतो (45) बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे.
इसी दौरान मनोहरपुर से राउरकेला की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (ओडी 14 इ/5078) ने विद्याधर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. हालांकि तत्काल सूचना मिलने पर जराईकेला पुलिस ने ट्रक समेत चालक को धर दबोचा. इधर घटना के बाद थाना प्रभारी प्रदीप मिंज घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए विद्याधर को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया. इस बाबत मनोहरपुर थाने में एक मामला दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.