चक्रधरपुर के मांझीसाई की रहने वाली थी महिला
शुक्रवार की रात खाना पकाने के दौरान झुलस गयी थी
चाईबासा : खाना बनाने के दौरान स्टोव से झुलसी महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतका नीलम हो चक्रधरपुर थानांतर्गत कोलचकड़ा के मांझीसाई की रहनेवाली थी.
पति मंगल हो ने बताया कि शुक्रवार की रात उसकी पत्नी नीलम हो घर में स्टोव पर खाना बना रही थी. हवा भरने के दौरान स्टोव से अचानक आग धधक उठा. उसी समय उसकी साड़ी में आग लग गयी. उसके चिल्लाने पर वह दौड़ कर आया. कंबल से पत्नी का शरीर में ढंक दिया.
जबतक उसका शरीर झुलस चुका था. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर ले गया. उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रात को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि करीब 11 बजे पत्नी की मौत हो गयी. सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया.