गुवा : गुवा में पिछले दस दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार रात भी गुवा के रामनगर एवं योगनगर में चोरी की चार वारदातें हुई. मंगलवार देर रात रामनगर के मास्टर हटिंग में चंद्रमोहन कुमार एवं नटवर परिहार के घर में एवं योगनगर के मुनि चातोंबा एवं विनोद श्रीवास्तव के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
चोरो ने अलमारी तोड़ एवं घर के अन्य सामानों की चोरी कर ली. गौरतलब है कि जिन चार घरों में चोरी हुई, उनके मालिक घर पर नहीं थे. इस कारण समाचार लिखे जाने तक घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं हो पायी थी. उधर, लगातार चोरी की घटनाअों से आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रशासन के पास जाने से दस बार गवाही के लिए बुलाया जाता है. जो की चोरी हुई सामानों से ज्यादा दुरूह है. और परिणाम भी कुछ नहीं मिलता.