झींकपानी : दोस्त के घर मागे पर्व मनाने गया युवक दोस्त की नाबालिग बहन को भगा ले गया. नाबालिग के पिता ने झींकपानी थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं परिजनों ने नाबालिग को पाताहातू गांव से बरामद किया.
यहां उक्त युवक अपने रिश्तेदार के घर नाबालिग को छोड़कर फरार हो गया था. मामला झींकपानी के ईंदीकुड़ी गांव का है. झींकपानी के रोड़ेबासा निवासी पूर्ण चंद्र गोप 24 फरवरी को अपने दोस्त के घर ईंदीकुड़ी मागे पर्व पर आया था.
वह नाबालिग को स्कूटर से भगा ले गया. आरोप है कि युवक ने 2 दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके पश्चात पाताहातू में अपने एक रिश्तेदार के घर छोड़ भागा. रिश्तेदार से कहा कि लड़की को उसके घर पहुंचा दें. पुलिस ने नाबालिग की मेडिकल जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी ले गये. झींकपानी में चिकित्सकों ने सदर हॉस्पिटल भेज दिया. सदर हॉस्पिटल में कहा गया कि मामला झींकपानी का है. जांच झींकपानी में होगी. नाबालिग को फिर झींकपानी लाया गया. दूसरी ओर पूर्णचंद्र गोप की तलाश में पुलिस जुट गयी है.