चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत महुलसाई निवासी बोगल कर्मकार से वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर 2.84 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. श्री कर्मकार ने मुफ्फसिल थाना में दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को महुलसाई निवासी संजय गोप और कुमारडुंगी निवासी चंद्रकांत दोराईबुरू को पकड़ कर थाने के हाजत में बंद कर दिया. पूछताछ में दोनों ने गलती स्वीकार की. चंद्रकांत दोराईबुरू एलआइसी अभिकर्ता है. मुफ्फसिल थानांतर्गत लुपुंगुटु में किराये के मकान पर रहता है.
भुक्तभोगी बोगल कर्मकार ने बताया कि उसने लकड़ी मिस्त्री का काम कर कमाये करीब पौने तीन लाख रुपये बैंक में रखे थे. इसकी जानकारी संजय गोप और चंद्रकांत को हो गयी थी. दोनों ने बोगल को वृद्धा पेंशन दिलाने का झांसा दिया. वे नियमित रूप से आने लगे. इसी क्रम में दोनों ने बैंक के निकासी पर्ची में बोगल से अंगूठे का निशान लगवा लिया और उसके खाते से 2 लाख 84 हजार रुपये की निकासी कर ली.
इसके कुछ दिन बाद पेंशन राशि आने की बात कहकर 2000 रुपये बोगल को दे दिये. एक सप्ताह बाद जब बोगल अपने खाते को अपडेट कराने बैंक गया तो उसमें से रुपये गायब पाये. इसके बाद वह थानां पहुंचा और उक्त दोनों की शिकायत की.