28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी से लौट रहा दो वर्षीय बच्चा चेकडैम में डूबा

बरसात के कारण चेकडैम के किनारे की मिट्टी गीली हो गयी थी पैर मिट्टी पर पड़ने से डैम में गिर गया बच्चा जोड़ा थाना क्षेत्र की असिंकेला पंचायत का मामला बड़बिल : जोड़ा थाना क्षेत्र की असिंकेला पंचायत में शुक्रवार की दोपहर आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रहा दो वर्षीय बच्चा कीचड़ में पैर […]

बरसात के कारण चेकडैम के किनारे की मिट्टी गीली हो गयी थी

पैर मिट्टी पर पड़ने से डैम में गिर
गया बच्चा
जोड़ा थाना क्षेत्र की असिंकेला पंचायत का मामला
बड़बिल : जोड़ा थाना क्षेत्र की असिंकेला पंचायत में शुक्रवार की दोपहर आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रहा दो वर्षीय बच्चा कीचड़ में पैर फंसने से चेकडैम में गिर गया. पानी अधिक होने के कारण डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. उसके साथी बच्चों ने बच्चे के घर जाकर जानकारी दी. इसके बाद परिजन और ग्रामीण चेकडैम के पास पहुंचे. बच्चे को चेकडैम से बाहर निकालकर बासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार को दिन के 12 बजे की है.
शाम करीब साढ़े छह बजे जोड़ा पुलिस ने शव को बासुदेवपुर स्वास्थ्य केंद्र से बड़बिल पोस्टमॉर्टम के लिए ले कर गयी. जानकारी के अनुसार असिंकेला पंचायत के जामकुंडिया गांव निवासी कालीचरण तिरिया का दो वर्षीय बेटा दिलशान तिरिया जामकुंडिया आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था. आंगनबाड़ी से छुट्टी होने पर अन्य बच्चों के साथ दिलशान अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में बुरुसाही स्थित चेकडैम के किनारे चलते वक़्त दिलशान का पैर गीली मिट्टी में फंस गया. वह चेकडैम के गहरे पानी में गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें