17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्कर की गिरफ्तारी से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

आरोपियों के पास से दो किलो गांजा बरामद चाईबासा : झींकपानी के सूरजाबासा निवासी संजीव कुमार देवगम उर्फ पप्पू व मंझारी थाना के इपिलसिंगी निवासी बजरंग उर्फ जयश्रीराम दोराइबुरु को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस को बाइक चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही […]

आरोपियों के पास से दो किलो गांजा बरामद

चाईबासा : झींकपानी के सूरजाबासा निवासी संजीव कुमार देवगम उर्फ पप्पू व मंझारी थाना के इपिलसिंगी निवासी बजरंग उर्फ जयश्रीराम दोराइबुरु को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस को बाइक चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 21 बाइक बरामद किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में एसपी क्रांति कुमार गड़देसी ने पत्रकारों को दी.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की
एसपी ने बताया कि जानकारी मिली कि मंझारी की ओर से दो लोग गांजा लेकर सिंहपोखरिया आ रहे हैं. एसडीपीओ सदर चाईबासा अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. टीम ने बीडीओ पारूल सिंह की उपस्थिति में गुरुवार रात करीब 8:30 बजे पप्पू अपने साथी बजरंग के साथ बाइक (जेएच-06सी/5814) से पहुंचा. पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. उनके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ.
हत्या, लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं दोनों
दोनों आरोपी पूर्व में लूट, चोरी, हत्या व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि चार और लोगों के साथ गैंग बनाकर शहर से बाइक चोरी करते हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चार साथियों को दबोचा. वहीं रातभर छापेमारी कर चोरी की 21 बाइकें बरामद की.
आठ माह में जिले से 52 बाइकें चोरी
एसपी ने बताया कि जिले में बीते आठ माह में 52 बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने अबतक चोरी के 44 बाइक बरामद किया है. एक सप्ताह पूर्व सोनुवा पुलिस ने 13 बाइक पकड़ी थी. सदर थाना, हाटगम्हरिया थाना व मुफस्सिल थाना ने कुछ बाइक बरामद की. छापेमारी दल में एसडीपीओ अमर कुमार पांडे, बीडीओ पारुल सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अखिल नीतीश कुजूर व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें