रात 8.30 बजे पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी और कुछ बाइक जब्त कर ले गयी
Advertisement
विधायक के खिलाफ आठ घंटे सड़क पर बैठे छात्र, पुतला फूंका
रात 8.30 बजे पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी और कुछ बाइक जब्त कर ले गयी बड़बिल : क्योंझर जिले के बारिया थानांतर्गत उखुंडा स्थित उत्कलमणी गोप बंधू हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार की सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक (आठ घंटे) मुख्य मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया. पटना (ओड़िशा) विधायक […]
बड़बिल : क्योंझर जिले के बारिया थानांतर्गत उखुंडा स्थित उत्कलमणी गोप बंधू हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार की सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक (आठ घंटे) मुख्य मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया. पटना (ओड़िशा) विधायक ऋषिकेश नायक का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि विधायक ने अवैध रूप से कॉलेज में ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल सुरेंद्र महंतो को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में बारिया पुलिस एफआइआर नहीं ले रही है. विद्यार्थियों ने एफआइआर दर्ज करने व प्रिंसिपल का सस्पेंशन रद्द करने की मांग की. पुलिस ने कई बार छात्रों को समझाया, लेकिन वे नहीं मानें. शाम करीब छह बजे पुलिस के समझाने के बाद छात्र उठे. वहीं रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने उखुन्डा बाजार में लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. बाजार में खड़ी कई बाइक साथ ले गयी.
क्या है मामला
प्रिंसिपल सुरेंद्र महंतो ने फेसबुक पर आई हेट नवीन पटनायक नामक किसी पोस्ट को शेयर किया. इससे नाराज़ विधायक नायक गुरुवार की सुबह कॉलेज में पहुंचे. प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के साथ कॉलेज में ताला जड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement