Advertisement
मनोहरपुर : बैंक लोन वसूली के नोटिस से दहशत में आया किसान, हार्ट अटैक से मौत
मनोहरपुर : मनोहरपुर के ढीपा पंचायत के पटनापोस में बैंक लोन जमा करने का अंतिम नोटिस पाकर दहशत में आये किसान जुएल सुरीन (40) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. जुएल सुरीन ने वर्ष 2013 में कृषि कार्य हेतु बैल खरीदने के लिए केनरा बैंक, मनोहरपुर से 25 हजार रुपये […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर के ढीपा पंचायत के पटनापोस में बैंक लोन जमा करने का अंतिम नोटिस पाकर दहशत में आये किसान जुएल सुरीन (40) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. जुएल सुरीन ने वर्ष 2013 में कृषि कार्य हेतु बैल खरीदने के लिए केनरा बैंक, मनोहरपुर से 25 हजार रुपये का लोन लिया था. वर्तमान में कर्ज की यह राशि बढ़कर ब्याज के साथ 35 हजार 62 रुपये हो गयी. अच्छी खेती नहीं होने के कारण वह लोन की रकम जमा नहीं कर पाया.
इस बीच ढीपा में बुधवार को लगने वाले ऋण वसूली शिविर में लोन की रकम अदा करने का बैंक ने उसे नोटिस दिया था. राशि जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी थी. इससे मंगलवार को रातभर उसे नींद नहीं आयी. घबराहट में बुधवार को वह सुबह चार बजे ही उठ और पत्नी से अपनी चिंता जाहिर की. सुबह पांच बजे उसे हार्ट अटैक आया और मौत हो गयी.
बैंक ने सीधे बैल सप्लायर को दिये थे पैसे : जुएल की पत्नी रानी सुरीन ने बताया कि बैंक ने बैल सप्लायर को सीधे राशि दी थी. जुएल के हाथ में पैसे नहीं दिये गये थे. सप्लायर के माध्यम से ही उसे दो बैल मिले थे. तब यह प्रलोभन दिया गया था कि सप्लायर से बैल लेने पर कर्ज की आधी रकम माफ हो जायेगी.
घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जुएल : जुएल अनने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. खेती से किसी तरह वह अपने दो बेटे विशाल सुरीन (17) और घनश्याम सुरीन(15) व पत्नी का भरण-पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement