आर्थिक तंगी के बीच दोनों ने नहीं मानी हार
Advertisement
श्रीलंका में कुश्ती में मनोहरपुर के प्रकाश व सैफ ने जीते गोल्ड
आर्थिक तंगी के बीच दोनों ने नहीं मानी हार हर दिन ट्रेन से जमशेदपुर आकर अखाड़े में करते थे अभ्यास मनोहरपुर : श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित सेकेंड साउथ एशियन गेम्स में गैरेज में काम करनेवाले तथा साइकिल की पंक्चर साटने वाले मनोहरपुर के दो लालों ने कमाल कर दिया. प्रकाश पांडेय व मो सैफ […]
हर दिन ट्रेन से जमशेदपुर आकर अखाड़े में करते थे अभ्यास
मनोहरपुर : श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित सेकेंड साउथ एशियन गेम्स में गैरेज में काम करनेवाले तथा साइकिल की पंक्चर साटने वाले मनोहरपुर के दो लालों ने कमाल कर दिया. प्रकाश पांडेय व मो सैफ अंसारी ने कुश्ती (रेसलिंग) में रविवार को गोल्ड अपने नाम किया. प्रकाश ने 86 तथा सैफ ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीलंका के रेसलरों को हराकर ये उपलब्धि हासिल की. इससे पूर्व प्रकाश ने पाकिस्तान, नेपाल व भूटान के पहलवानों को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी थी. प्रकाश अपने भाई के साथ मनोहरपुर में ही गैरेज में काम करते हैं. वहीं मो सैफ गांव में ही साइकिल की पंक्चर साटते हैं. प्रतियोगिता 25 से 27 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी. दोनों पहलवानों ने भारतीय खेल विकास बोर्ड की ओर से खेलते हुए भारत का प्रतिनिधित्व किया.
दिन में काम, रात स्टेशन में बिताते थे, सुबह करते थे अभ्यास: प्रकाश व मो सैफ की उपलब्धि जितनी बड़ी है उससे बड़े उनके संघर्ष हैं. दोनों एक साथ कुश्ती का अभ्यास करते थे. प्रत्येक दिन प्रकाश दिनभर अपने मोटरसाइकिल गैरेज में और सैफ अपने पंक्चर की दुकान में काम करता था. फिर शाम में दोनों एक साथ ट्रेन से मनोहरपुर से जमशेदपुर आते थे. यहां रातभर स्टेशन में बिताने के बाद वे दोनों सुबह जमशेदपुर के कदमा स्थित मंगल अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास करते थे. यहां से वापस मनोहरपुर आकर दोनों खेतों में कुदाल से गड्ढा खोदते थे. गांव के अन्य दोस्तों के साथ कुश्ती का अभ्यास करते थे.
मंत्री ने दिया मैट व सामग्री देने का आश्वासन . झारखंड सरकार के भू-राजस्व, कला, संस्कृति, पर्यटन व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी ने दोनों खिलाड़ियों को मैट व अभ्यास संबंधी अन्य सामग्री देने की घोषणा की है.
पूजा कमेटी ने दिया साढ़े 13 हजार का सहयोग: श्रीलंका जाने मे दोनों खिलाड़ियों को हो रही आर्थिक समस्या के मद्देनजर मनोहरपुर के गणेश पूजा समिति के रंजीत यादव, राजेश सिंह, विजय साहू आदि ने दोनो खिलाड़ी को साढ़े 13 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किये थे.
प्रकाश पांडेय(23) कुश्ती के 86 किलोग्राम वर्ग में पहले पाकिस्तान फिर भूटान के बाद सेमीफाइनल में नेपाल को हराकर फाइनल में श्रीलंका से भिड़ा. जिसमें श्रीलंका को पछाड़ स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं मोहम्मद सैफ अंसारी(20) कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में पहले नेपाल फिर भूटान के बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में श्रीलंका से भिड़ा. जिसमें श्रीलंका को पछाड़ सवर्ण पदक हासिल किया.
बुधवार की सुबह दोनों पहुंचेंगे मनोहरपुर
बताया जा रहा है कि प्रकाश सोमवार को चेन्नई पहुंच गये हैं. दोनों के बुधवार को मनोहरपुर आने की संभावना है. इससे पूर्व उनके स्वागत के लिए गांव में तैयारी शुरू हो गयी है. उनके स्वागत में रोड शो निकाले जाने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement