बिना शराब सेवन के एल्कोहल पॉजिटिव पकड़ा
Advertisement
देश की एकता-अखंडता बनाये रखें
बिना शराब सेवन के एल्कोहल पॉजिटिव पकड़ा चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी में स्थापित क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) बगैर शराब सेवन के ही एल्कोहल पॉजिटिव पकड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों को सीएमएस की गड़बड़ी का तब पता चला जब एके सिंह नामक लोको पायलट को 60 प्रतिशत से अधिक एल्कोहल पॉजिटिव पकड़ा. सिस्टम […]
चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन स्थित क्रू लॉबी में स्थापित क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) बगैर शराब सेवन के ही एल्कोहल पॉजिटिव पकड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों को सीएमएस की गड़बड़ी का तब पता चला जब एके सिंह नामक लोको पायलट को 60 प्रतिशत से अधिक एल्कोहल पॉजिटिव पकड़ा. सिस्टम में एल्कोहल पॉजिटिव आने के बाद संबंधित कर्मचारियों के कान खड़े हो गये. इसके बावजूद लोको पायलट एके सिंह को डयूटी पर भेज दिया गया. वापस लौटने यानी आठ घंटे बाद अल्कोहल टेस्ट के लिए रेलवे अस्पताल भेजा गया.
एके सिंह ने आठ घंटे बाद अल्कोहल जांच के लिये भेजने पर आपत्ति जतायी. उसका कहना था कि उन्हें अल्कोहल पॉजिटिव आते ही जांच के लिए अस्पताल भेजना चाहिए था. जबकि दूसरे उपकरण में लोको पायलट श्री सिंह का अल्कोहल जांच कराया गया, तो अल्कोहल शुन्य बताया. मालूम हो कि लोको पायलटों ने सीएमएस उपकरणों में गड़बड़ी होने की शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्थापक द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement