10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब स्टेशनों को टारगेट बनाने वाले हैं अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधी

सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में हुई डकैती का मामला चाईबासा : सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में पड़ी डकैती के बाद अब यह साफ हो गया है कि झारखंड के दूसरे जिलों की तरह पश्चिम सिंहभूम जिले के बिजली सब स्टेशन डकैतों के निशाने पर हैं. सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में डकैती की जांच कर रही […]

सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में हुई डकैती का मामला

चाईबासा : सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में पड़ी डकैती के बाद अब यह साफ हो गया है कि झारखंड के दूसरे जिलों की तरह पश्चिम सिंहभूम जिले के बिजली सब स्टेशन डकैतों के निशाने पर हैं. सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में डकैती की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि इस डकैती में अंतर्राज्यीय गिरोह के लोग शामिल थे. इससे पहले इन्होंने हजारीबाग समेत अन्य इलाकों में स्थित बिजली सब स्टेशनों को निशाना बनाया था. इधर, सिंहभूम जिले में भी ऐसे कई सब स्टेशन हैं, जो आबादी से दूर सुनसान जगहों पर हैं. जहां पर रात के समय गिने-चुने ही कर्मचारी रहते हैं. सांगाजाटा बिजली सब स्टेशन में हुई डकैती के दौरान जिन चार डकैतों ने वहां के दो कर्मचारियों को बंधक बनाये रखा था. उनसे कर्मचारियों के साथ हुई बातचीत यह साफ हो जाता है कि डकैत स्थानीय नहीं थे,
क्योंकि चक्रधरपुर कहां है, इसकी जानकारी नहीं उन्हें थी. बरहाल पुलिस इस घटना के बाद सतर्क हो गयी है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले सुनसान बिजली सब स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश जारी किया है. खासकर रात के समय पुलिस गश्ती के दौरान इन सब स्टेशन का एक बार जायजा भी लेगी. इसके अलावा इन बिजली सब स्टेशन के आस-पास संदिग्ध वाहन के दिखने पर जांच का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें