17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में दो घंटे तक फंसे रहे स्कूली बच्चे व एंबुलेंस

बड़बिल : बिलाइपदा-देवझर सड़क पर लगी जाम नो इंट्री के बाद भी भारी वाहनों के चलने से ग्रामीण त्रस्त बुधवार शाम दो घंटे की जाम में स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस को भी नहीं मिली सड़क पर जगह नॉ एंट्री में भी कंपनी मनमानी ढंग से प्लांट को मंगा रही अयस्क बड़बिल : जोड़ा थाना अंतर्गत […]

बड़बिल : बिलाइपदा-देवझर सड़क पर लगी जाम

नो इंट्री के बाद भी भारी वाहनों के चलने से ग्रामीण त्रस्त
बुधवार शाम दो घंटे की जाम में स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस को भी नहीं मिली सड़क पर जगह
नॉ एंट्री में भी कंपनी मनमानी ढंग से प्लांट को मंगा रही अयस्क
बड़बिल : जोड़ा थाना अंतर्गत देवझर स्थित एक कंपनी के प्लांट से चौबीसों घंटे हो रहे अयस्क लदे वाहनों के परिचालन से ग्रामीणों में रोष है. स्थिति यह है कि इन वाहनों के कारण लगने वाले जाम से देवझर, मुर्गाबेड़ा, गवर्धनपुर, सियालीजोड़ा, आनंद बाजार के साथ आसपास के गांवों के लोग न समय पर अपने काम पर जा पाते हैं और न अपने बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचा पा रहे हैं. दिन के समय एनएच 520 पर नो एंट्री के बावजूद कंपनी से वाहनों का परिचालन होता है.
सुबह के वक़्त एनएच पर नो इंट्री के बावजूद धड़ल्ले से ट्रकें बिलाइपदा से होते हुए देवझर प्लांट को जाती हैं. इस कारण दिन भर बिलाइपदा से देवझर तक सड़क पर सैकड़ों ट्रकों की कतार लगी रहती है. इधर, बुधवार शाम को इस सड़क पर जाम लगने से करीब दो घंटे तक स्कूली बच्चे और किताबेड़ा से एक मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस फंसी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें