जैंतगढ़ : घाघरबेड़ा थानांतर्गत मानिकपुर में एक बाइक सवार को बंदूक की नोक पर लूटने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधी ने उसे भुजाली मारकर जख्मी कर दिया, लेकिन इसी बीच राहगीरों के पहुंच जाने के कारण वह बाइक सवार को लूटने में सफल नहीं हो पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्शारा गांव का लालतेंदु गिरि चंपुआ की ओर आ रहा था. गांव से कुछ दूर स्थित मानिकपुर दमक में घात लगाए बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बंदूक की नोक पर रुकवाया तथा उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर भुजाली से वार कर अधमरा कर दिया. इसी बीच कुछ राहगीर वहां पहुंच गये,
जनके शोर मचाने पर उक्त अपराधी भाग खड़ा हुआ. राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया तथा पहले घायल को इलाज के लिए चंपुआ अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे क्योंझर रेफर कर दिया गया. घटना शाम 4: 00 बजे की है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.