11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चालक को भुजाली मार घायल किया

जैंतगढ़ : घाघरबेड़ा थानांतर्गत मानिकपुर में एक बाइक सवार को बंदूक की नोक पर लूटने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधी ने उसे भुजाली मारकर जख्मी कर दिया, लेकिन इसी बीच राहगीरों के पहुंच जाने के कारण वह बाइक सवार को लूटने में सफल नहीं हो पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्शारा गांव का […]

जैंतगढ़ : घाघरबेड़ा थानांतर्गत मानिकपुर में एक बाइक सवार को बंदूक की नोक पर लूटने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधी ने उसे भुजाली मारकर जख्मी कर दिया, लेकिन इसी बीच राहगीरों के पहुंच जाने के कारण वह बाइक सवार को लूटने में सफल नहीं हो पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्शारा गांव का लालतेंदु गिरि चंपुआ की ओर आ रहा था. गांव से कुछ दूर स्थित मानिकपुर दमक में घात लगाए बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बंदूक की नोक पर रुकवाया तथा उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर भुजाली से वार कर अधमरा कर दिया. इसी बीच कुछ राहगीर वहां पहुंच गये,

जनके शोर मचाने पर उक्त अपराधी भाग खड़ा हुआ. राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया तथा पहले घायल को इलाज के लिए चंपुआ अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे क्योंझर रेफर कर दिया गया. घटना शाम 4: 00 बजे की है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

युवाओं ने श्रमदान कर की वैतरणी पुल की मरम्मत
झारखंड व ओड़िशा को जोड़ता है पुल
झारखंड को ओड़िशा से जोड़नेवाला यह पुल काफी महत्वपूर्ण है. यह पुल दो राज्यों को जोड़ने के साथ ही तीन जिलों, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम एवं ओड़िशा के क्योंझर तथा मयूरभंज को जोड़ता है. इसलिए व्यावसायिक दृष्टि से इस पुल का बहुत महत्व है. जैंतगढ़ चंपुआ क्षेत्र में वैतरणी पार करने का यही एकमात्र साधन है. इस पुल से कटक, पुरी, भुवनेश्वर, बारीपदा, राउरकेला, रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर एवं कोलकाता आदि की बसों के साथ खनन क्षेत्र के कच्चे माल की ढुलाई होती है. पुल से रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें