चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल मोबाइल एप का आंकड़ा जुटाने के लिए एक नये सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है. जिससे मोबाइल एप से खरीदे गये टिकटों की संख्या व आय संबंधित ब्योरा मिलेगा. यह रिपोर्ट क्रिस के कंप्यूटरीकृत तकनीक से दर्ज हो जायेगा. मोबाइल एप के स्टेशन ट्रैक में लगे मशीनों को सक्रिय कर दिया है, ताकि स्टेशनों के क्षेत्र व दायरे में मोबाइल एप चालू हो सके और टिकट खरीदने वालों का रिकॉर्ड आसानी से दर्ज हो जाये. मालूम हो कि बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर नयी यात्री सुविधा मोबाइल एप चालू की गयी. इस सुविधा से यात्री यूटीएस, सीजन व प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना शुरू कर दिये है.
लेकिन मोबाइल एप पर टिकट खरीदने वालों का आंकड़ा दर्ज करने वाले तकनीक विकसित नहीं हो सकी है. रेलवे के वाणिज्यकर्मी ने बताया कि चक्रधरपुर में मोबाइल एप का डाटा लेने के लिए तकनीक विकसित हो रहा है. दो दिन के अंतराल में मोबाइल एप पर रेल टिकट खरीदने वाले यात्रियों से जुड़ी जानकारी मिलेगी और यात्रियों का तमाम आंकड़ा संग्रह करने का कंप्यूटरीकृत प्रणाली चालू हो जायेगा. दूसरी ओर ट्रेनों में टीटीइ ने एक दर्जन से अधिक टिकटों की जांच की, जो मोबाइल एप के जरिये खरीदा गया था.