चक्रधरपुर : रेलवे ट्रैक की क्षमता और गुणवत्ता जांच कर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने वाली लखनऊ की अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंची. संगठन के वरीय अधिकारियों ने 88 किमी टाटा-बदामपहाड़ रेलखंड की जांच कर स्पीड ट्रायल किया. इस दौरान ट्रैक रिकॉर्डिंग सह रिसर्च कार से ट्रैक […]
चक्रधरपुर : रेलवे ट्रैक की क्षमता और गुणवत्ता जांच कर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने वाली लखनऊ की अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंची. संगठन के वरीय अधिकारियों ने 88 किमी टाटा-बदामपहाड़ रेलखंड की जांच कर स्पीड ट्रायल किया. इस दौरान ट्रैक रिकॉर्डिंग सह रिसर्च कार से ट्रैक की गुणवत्ता व स्पीड रिकॉर्ड किया गया. आरडीएसओ टीम द्वारा किये गये जांच से एक ओर जहां रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों की रफ्तार तेज होगी,
वहीं दूसरी ओर संरक्षा व सुरक्षा जांच से दुर्घटना से भी निजात मिलेगी.
रेलवे संरक्षा विभाग के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य रेल मार्ग पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ी है. आरडीएसओ जांच के बाद टाटा-बदामपहाड़ रेलखंड में गाड़ियों की गति बढ़ेगी. जिससे रेलखंड पर मालगाड़ियों से लदान कार्यों में तेजी आयेगी. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने आरडीएसओ टीम को स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों की वर्तमान प्रगति एवं प्रस्तावित योजनाओं के विषय में भी अवगत कराया.
आरडीएसओ टीम ने कहा प्रत्येक कार्य को भविष्य की अावश्यकता के अनुरूप नियोजित किया जाये और दिये गये टाइम फ्रेम के अनुरूप ही उनको क्रियान्वित भी किया जाये.