मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर करने वालों को मिला सम्मान
Advertisement
सारंडा सुवन छात्रावास के बच्चों को सेल ने किया सम्मानित
मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर करने वालों को मिला सम्मान किरीबुरू : सारंडा सुवन छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों को सेल आरएमडी की ओर से सम्मानित किया गया. आरएमडी सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान द्वारा निःशुल्क संचालित सारंडा सुवन छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर […]
किरीबुरू : सारंडा सुवन छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों को सेल आरएमडी की ओर से सम्मानित किया गया. आरएमडी सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान द्वारा निःशुल्क संचालित सारंडा सुवन छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे दर्जनों विद्यार्थियों में से चार बच्चों को दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देकर प्रोत्साहित किया गया.
समारोह में बच्चों के अविभावकों को भी आमंत्रित किया गया था. मौके पर खदान के महाप्रबंधक के ईवाराजू ने कहा कि सारंडा सुवन छात्रावास की स्थापना वर्ष 2008 में सारंडा के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से हुई. इस उद्देश्य से छात्रावास के बच्चों का खदान प्रबंधन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल में दाखिला कराया गया, लेकिन बच्चे अच्छा नहीं कर पा रहे थे. बच्चे अंग्रेजी माध्यम के कारण कमजोर पड रहे थे. इसके बाद विचार-विमर्श कर उनका झारखंड सरकार द्वारा संचालित किरीबुरू प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल में दाखिला कराया गया.
इस बार की बोर्ड परीक्षा में सारंडा के धर्नादिरी के राजेन्द्र सोरेन ने प्रथम श्रेणी तथा नवागांव के कृष्णा मुण्डा एवं लागुरी सामद तथा धर्नादिरी के सनिका सोय ने द्वितीय श्रेणी लाकर सेल व सारंडा का नाम रौशन किया है.
इस दौरान उप महाप्रबंधक सह सीएसआर प्रमुख नवीन कुमार, वरिष्ठ कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अमित कुमार विश्वास, वार्डेन बी प्रसाद, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के प्राचार्य गौरी शंकर शर्मा, पीसीसी के प्राचार्य बी प्रकाश, शिक्षक के एन उपाध्याय, अमर प्रसाद, कुंदन झा, अनुपमा सिंह, सिद्धेश्वर साह, जेपी राणा, एसके झा, पार्वती शर्मा, ममता झा, रंजना सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement