चक्रधरपुर : बुधवार से चक्रधरपुर मंडल में मोबाइल फोन पर जनरल टिकट मिलना शुरू हो जायेगा. जोन के सीसीएम प्रिंसपल पीके साहू टाटानगर में बुधवार को मोबाइल एप का सुबह 11 बजे पीआरएस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में उद्घाटन करेंगे. मौके पर मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम आदि भी मौजूद रहेंगे.
Advertisement
आज जनरल टिकट मोबाइल पर, सीसीएम करेंगे उद्घाटन
चक्रधरपुर : बुधवार से चक्रधरपुर मंडल में मोबाइल फोन पर जनरल टिकट मिलना शुरू हो जायेगा. जोन के सीसीएम प्रिंसपल पीके साहू टाटानगर में बुधवार को मोबाइल एप का सुबह 11 बजे पीआरएस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में उद्घाटन करेंगे. मौके पर मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम आदि भी मौजूद रहेंगे. रस्सी से गला घोंटकर […]
रस्सी से गला घोंटकर मजदूर की हत्या, शव झािड़यों में फेंका
पांडूघाट से ही मिला था रामू के चाचा ससुर का शव
लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मृत रामू हेंब्रम के चाचा ससुर डॉक्टर गागराई का शव भी बनमालीपुर के गोबरीनाला पांडू घाट में मिला था. डॉक्टर गागराई की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने उसी स्थान पर शव को फेंक दिया था. जहां मंगलवार को रामू हेंब्रम का शव मिला.
रामू की किसी से नहीं थी दुश्मनी : पत्नी
मृतक की पत्नी खुशबू हेंब्रम ने कहा कि रामू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. रविवार को तीन बजे वह रूंगसाई मजदूरी करने जाने की बात कह कर खाना बनाने को कहा. रामू ने कहा कि वह घुम कर आ रहा है, तब तक टिफिन में खाना बना कर रखो. इसके बाद वह घर नहीं लौटा.
बालू ट्रक पर मजदूरी करता था रामू
मृतक रामू हेंब्रम बालू ट्रक पर मजदूरी का काम करता था. रविवार को दिन के तीन बजे रामू अपने घर से गांव के ही युवक डोबरा गागराई के साथ निकला था. इसके बाद वापस नहीं आया. दो दिनों तक परिजनों ने रामू की तलाश की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. मंगलवार को रामू का शव मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी खुशबू हेंब्रम, मां बांसती हेंब्रम, भाई मंगल हेंब्रम, नानी सोमवारी सामड घटना स्थल पर चीख- चीख कर रोने लगे. मृतक की एक साल की एक बच्ची है.
मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
रामू हेंब्रम की हत्या रस्सी से गला घोंट कर की गयी है. रामू की हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है. हत्या के साक्ष्य को जुटाया जा रहा है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.
योगेंद्र मिश्रा, एसआइ, सीकेपी थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement