छात्रों के परीक्षा परिणाम खराब होने पर भड़कीं कुलपति, कहा
Advertisement
छात्रों के भविष्य से लापरवाही बर्दाश्त नहीं
छात्रों के परीक्षा परिणाम खराब होने पर भड़कीं कुलपति, कहा चाईबासा : कोल्हान विवि के परीक्षा परिणाम पर कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने कड़ी नाराजगी जतायी है. कुलपति ने इस मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सीबीसीएस प्रणाली के तहत जारी यूजी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम प्रकाशन […]
चाईबासा : कोल्हान विवि के परीक्षा परिणाम पर कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने कड़ी नाराजगी जतायी है. कुलपति ने इस मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सीबीसीएस प्रणाली के तहत जारी यूजी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम प्रकाशन के साथ ही विवादों में है. इसमें बड़ी संख्या में छात्रों को प्रोमोट किया गया है. परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से गुरुवार को इस मामले की विस्तृत समीक्षा की गयी. इसमें हैरान करने वाली सच्चाई पता चली है. दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि घाटशिला कॉलेज घाटशिला में काॅमर्स संकाय में 30 अंक के आंतरिक परीक्षा को 60 अंक मानकर नंबर दिये गये हैं. वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की ओर से हिंदी विषय की मार्क्स फाइल नहीं भेजी गयी है.
ग्रेजुएट कॉलेज में पूर्व में भेजी गयी सीडी व हार्ड कॉपी के अंक में अंतर दिख रहा है. इसके अलावा कई और कॉलेजों की ओर से अलग-अलग विषयों में आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं भेजे गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि ने कहा कि वह संबंधित मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को भेज रहे हैं. विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम खराब होने पर कुलपति भड़कीं हुईं हैं. उन्होंने विवि में अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा है कि छात्रों के भविष्य से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर जिम्मेदार लोग तय समय सीमा के अंदर छात्रों के अंक विवि को नहीं भेज सकते, तो इससे बड़ी लापरवाही और कुछ नहीं हो सकती. विवि प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. मार्क्स नहीं भेजने वाले कॉलेजों को 24 घंटे की अंतिम समय सीमा दी गयी है. विवि प्रशासन की ओर से नये सिरे से परिणाम जारी किया जा सकता है. फिलहाल जरनल कोर्स का परिणाम रोक दिया गया है.
मार्क्स नहीं भेजने वाले कॉलेजों को 24 घंटे की अंतिम समय सीमा दी
परीक्षा नियंत्रक विभाग इस मामले में कुलपति को विस्तृत रिपोर्ट भेज रहा है. फिलहाल जनरल कोर्स का परिणाम रोक कर रखा गया है. पूरे परिणाम की नये सिरे से समीक्षा होगी. सभी संबंधित कॉलेजों को 24 घंटे का समय दिया गया है.
डॉ. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement