झींकपानी : राज्य सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक 2017 के खिलाफ गुरुवार को टोंटो प्रखंड में कांग्रेस व झामुमो द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में विधायक ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की करोड़ों लोगों को धोखा में रखने, आदिवासी-मूलवासी व किसानों की जमीन को लूटने व पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाना चाहती है. सरकार की मंशा यदि सफल हुई तो राज्य के आदिवासी-मूलवासी, किसान राज्य में बेघर व भूमिहीन हो जायेंगे. धरना प्रदर्शन में विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि रघुवर सरकार को राज्य की जनता की चिंता नहीं है. सरकार जमीन लूटकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है.
जिप उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री चांदमनी बलमुचू ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध गांव से लेकर सदन तक किया जायेगा. धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने राज्य सरकार के साथ स्थानीय सांसद लक्ष्मण गिलुवा को आदिवासी मूलवासी व किसान विरोधी बताया. धरना प्रदर्शन में जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू, टोंटो जिप सदस्य रोबिन हांसदा, प्रखंड प्रमुख मंगल तुबिद, कांग्रेस के जिला महासचिव तुराम बिरूली सहित कांग्रेस व झामुमो के कार्यकर्ता शामिल थे.