चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) में लॉ एंड ऑर्डर बना रहे यह आयुक्त की जिम्मेवारी है. इसके लिए प्रत्येक माह तीनों जिले के डीसी, एडीसी, एसपी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी.
Advertisement
विकास में बाधक हैं नक्सली टैक्स चोरों पर होगी कार्रवाई
चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) में लॉ एंड ऑर्डर बना रहे यह आयुक्त की जिम्मेवारी है. इसके लिए प्रत्येक माह तीनों जिले के डीसी, एडीसी, एसपी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सली है. सरकार नक्सल के खिलाफ […]
राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सली है. सरकार नक्सल के खिलाफ दो पैरामीटर पर काम कर रही है. पहला नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़कर विकास को गति देना. दूसरी मुख्यधारा से नहीं जुड़ने वाले नक्सलियों पर लगाम कसना. उक्त बातें कोल्हान के नवनियुक्त आयुक्त विजय कुमार सिंह ने सोमवार को कार्यालय में पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से कहीं.
शिकायत निवारण कोषांग बनेगा, टोल फ्री नंबर भी. आयुक्त ने कहा कि जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए कोल्हान में जल्द शिकायत निवारण कोषांग बनेगा. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी होगा. इसमें कॉल कर जनता शिकायत कर सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement