10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे 13 वाहनों को फूंका

गोइलकेरा. करीब 100 हथियारबंद लोगों ने दिया घटना को अंजाम रात साढ़े 10-11 बजे पहुंचे थे, घटना को अंजाम दे दो बजे तक रुके रहे गांववालों ने घर से निकलने की कोशिश की तो डरा-धमकाकर रोका आनंदपुर : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे 13 वाहनों को शुक्रवार रात नक्सलियों […]

गोइलकेरा. करीब 100 हथियारबंद लोगों ने दिया घटना को अंजाम

रात साढ़े 10-11 बजे पहुंचे थे, घटना को अंजाम दे दो बजे तक रुके रहे
गांववालों ने घर से निकलने की कोशिश की तो डरा-धमकाकर रोका
आनंदपुर : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे 13 वाहनों को शुक्रवार रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हथियारों से लैस होकर आये करीब 100 वर्दीधारियों ने घटना को अंजाम दिया. जलाये गये वाहनों में तीन वाहन ठेका कंपनी बासु इंटरप्राइजेज के थे जबकि अन्य 10 को कंपनी भाड़े पर चला रही थी. ठेका कंपनी ने किसी तरह की नक्सली धमकी या लेवी मांगे जाने की बात से इनकार किया है. घटना के बाद से एक ड्राइवर लापता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासु इंटरप्राइजेज मनोहरपुर से गोइलकेरा तक सड़क निर्माण कार्य करा रही है. घटना रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की बतायी जा रही है. नक्सली पहले दलकी के बलिया ढिपा टोला पहुंचे और वहां चबूतरे के किनारे खड़े किये गये तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया. हाइवा जलाने के बाद नक्सली चौक के सामने गये और वहां एक लोडर, एक पोकलेन, तीन जेसीबी और पांच डंपर को जला दिया. इस बीच घटना का अहसास होने पर जब ग्रामीणों ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की तो नक्सलियों ने उन्हें डरा-धमकाकर
नक्सलियों ने सड़क…
बाहर आने नहीं दिया. जानकारी के अनुसार नक्सली रात के दो बजे तक चौक में डटे रहे. ग्रामीणों के अनुसार नक्सलियों की संख्या करीब सौ थी और वे वर्दी पहने हुए और हाथो में टांगी, सब्बल आदि लिये हुए थे. टांगी, सब्बल से उन्होंने गाड़ियों के शीशे, टंकी आदि तोड़ डाले.
जलाए गये वाहनों का विवरण
– तीन हाइवा : जेएच 06जे 7627, जेएच 06जी 1864 और जेएच 06जे 5955
– पांच डंपर : जेएच 06सी 4998, जेएच 06जी 5902, जेएच 06डी 2926, ओआर 14एल 1404 और ओआर 14क्यू 9162
– एक लोडर : डब्लूबी 34बीई 8871
– एक पोकलेन
– तीन जेसीबी
घटना के बाद से एक हाइवा ड्राइवर लापता, जांच में जुटी पुलिस
38 किमी निर्माण करा रही कंपनी
सड़क निर्माण कार्य देख रहे सुपरवाइजर ने बताया कि मनोहरपुर से गोइलकेरा तक 48 किलोमीटर सड़क में से 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य में बासु इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा है. सुपरवाइजर ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कोतरोगढ्ढा के समीप दूसरे लेयर का काम चल रहा है. दलकी चौक में खड़े 10 वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर गाड़ी रखकर मनोहरपुर चले गये थे. जबकि बलिया ढिपा के हाइवा में ड्राइवर मौजूद थे. घटना के बाद से एक ड्राइवर लापता है.
नक्सलियों की चुनौती स्वीकार : एसपी
घटना की छानबीन की जायेगी तथा ठेका कंपनी से लेवी के संबंध में पूछताछ की जाएगी. इस घटना से अगर नक्सली पुलिस को चुनौती देना चाहते हैं तो पुलिस उसे स्वीकार करती है.
मयूर पटेल कन्हैयालाल, एसपी पश्चिमी सिंहभूम
जलाये गये तीन वाहन बासु इंटरप्राइजेज के शेष वाहन भाड़े पर चल रहे थे
मुझसे किसी प्रकार की कोई लेवी की मांग नहीं की गयी है और न ही काम बंद करने की धमकी दी गयी है.
चन्द्रो बाबू,
निर्माण कार्य की देखरेख करने वाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें