चाईबासा : ग्राम स्वराज अभियान को लेकर सेंट्रल नोडल पदाधिकारी अनिल जोशी व डीएस रावत शनिवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. हरिला पंचायत के गतिलिपी गांव तथा नरसंडा पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के साथ टीम के अधिकारियों ने बैठक कर उनकी समस्याअों को जाना. इस दौरान टीम ने सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी. साथ ही लाभ लेने में किसी तरह की परेशान हो तो, की जानकारी ली. उज्ज्वल योजना, उजाला योजना, जन धन योजना,
सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष से जुड़े टीकारण संबंधित जानकारी ली. टीम ने ग्रामीण को प्रशासन से सहयोग मिल पाता है की नहीं इस पर सवाल किये. ग्रामीणों ने सहयोग करने की बात कही. लेकिन जन धन योजना के लिए बैंक सहयोग नहीं करता है. ग्रामीणों ने टीम क समक्ष कहा कि बैंक जाने से अधिकारी खाता नहीं खोलते है. तमाम प्रयास के बाद ही खाता खुल पाता है. टीम ने इस तरह की समस्या को ठीक करने का निर्देश प्रशासन को दिया. मौके पर सदर बीडीअो रवींद्र कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.