चक्रधरपुर : दुर्घटना रहित व सुरक्षित रेल परिचालन में रनिंग स्टॉफ के परिवार के योगदान विषय पर शनिवार को चक्रधरपुर के कल्याण मंडल में रेलवे रनिंग स्टॉफ का फैमली संगोष्ठी आयोजित किया. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेल मंडल में रनिंग स्टॉफ की सुविधाएं बढ़ रही है. सभी रनिंग रूम में एसी की सुविधा हो रही है.
Advertisement
मुस्कान के साथ कर्मियों को ड्यूटी भेजे: डीआरएम
चक्रधरपुर : दुर्घटना रहित व सुरक्षित रेल परिचालन में रनिंग स्टॉफ के परिवार के योगदान विषय पर शनिवार को चक्रधरपुर के कल्याण मंडल में रेलवे रनिंग स्टॉफ का फैमली संगोष्ठी आयोजित किया. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेल मंडल में रनिंग स्टॉफ की सुविधाएं बढ़ रही है. सभी रनिंग रूम में एसी […]
उन्होंने रनिंग स्टॉफ के फैमली को घरों में बेहतर वातावरण बनाये रखने व मुस्कान के साथ ड्यूटी में भेज कर सुरक्षित रेल परिचालन में मदद की अपील की. कहा रेल दुर्घटना रहित व सुरक्षित रेल परिचालन में रनिंग स्टॉफ के परिवार की अहम भूमिका होती है. ड्यूटी जाने के समय परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे व डयूटी के क्रम में मोबाइल पर बातें नहीं करें. मौके पर एडीआरएम अनूप हेंब्रम, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एके अग्रवाल, सीएमएस डॉ आरके पाणि, डीइएन मुख्यालय दीपक कुमार, चैतन सिंग व अन्य मौजूद थे.
परिवारों ने रेल प्रबंधक के समक्ष रखी समस्या :
लोको पायलटों की पत्नी संगीता गुप्ता, सरिना ने रेल अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. कहा कि उनके पति छुट्टी में रहने के बाद भी डयूटी के लिए कॉल बुक भेजा जाता है, नहीं जाने पर अनुपस्थित कर दिया जाता है. र्क्वाटरों में मटमैला जलापूर्ति हो रहा है.
औसत गति से अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालक सम्मानित: डीआरएम श्री सिंह ने औसत गति से अधिक रफ्तार में मालगाड़ियों को चलाने वाले रेल चालकों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिसमें एलपी देवनाथ, बबिता कुमारी, एसके सिंह, वीके शर्मा, सुभाष दास, एस आर टुडू, ब्रजेश कुमार, सतीश कुमार, देव कुमार, आरके पांडेय, राजेश महतो, सीके राजवार, केके राय, गोविंदाचार्या व सीके दास शामिल है. लोको पायलट ड्यूटी डायरी का विमोचन किया गया.
जुलाई से क्वार्टरों की होगी मरम्मत : डीइएन
रेल मंडल के जोनल फंड का इस्तेमाल कर चक्रधरपुर के टाइप वन व टू रेल क्वार्टरों का मरम्मत कार्य किया जायेगा. जबकि टाइप 3 व 4 रेल क्वार्टरों की मरम्मत विशेष एजेंसी से करायी जायेगी. जुलाई से रेल क्वार्टरों का कार्य शुरू हो जायेगा. यह बात डीइएन (मुख्यालय) दीपक कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि बरसात में नदी का पानी मटमैला हो गया है. फिल्टर हाउस में जल शुद्धिकरण के लिए उपकरणों को दुरुस्त किया जा रहा है. संजय नदी पंप हाउस से फिल्टर हाउस आने वाला पाइप लाइन जगह जगह लिकेज है. जिससे गंदा पानी पाइप में आ रहा है. एक सप्ताह में सभी समस्या दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement