30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष ने एक करोड़ के टेंडर पर मांगा 10 फीसदी कमीशन!

नप अध्यक्ष ने कार्यालय में बुलाकर मांगा कमीशन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर परिषद के संवेदक जमशेदपुर बारीडीह निवासी प्रवास कुमार ने 8 जून को चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर नप अध्यक्ष केडी साह पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया. हालांकि कुछ ही देर बाद संवेदक श्री कुमार ने थाना में दिये […]

नप अध्यक्ष ने कार्यालय में बुलाकर मांगा कमीशन

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर परिषद के संवेदक जमशेदपुर बारीडीह निवासी प्रवास कुमार ने 8 जून को चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर नप अध्यक्ष केडी साह पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया. हालांकि कुछ ही देर बाद संवेदक श्री कुमार ने थाना में दिये गये शिकायत को वापस ले लिया. संवेदक अध्यक्ष श्री साह के खिलाफ थाना क्यों गया. यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. शिकायत पत्र में संवेदक प्रवास ने लिखा है कि मैं नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड में निबंधित संवेदक हूं.
नगर परिषद में सेल्टर हाउस के निविदा में भाग लिया था. निविदा मुझे आवंटित किया गया. कार्य शिलान्यास के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इसी बीच सात जून को दिन के करीब 11 बजे श्री साह ने अपने घर के समीप स्थित कार्यालय में बुलाये और बोले कि मैं एक करोड़ रुपये खर्च कर चेयरमैन बना हूं. तुम मेरा 10 प्रतिशत कमीशन पहुंचा दो. तुम बाहर से आकर ठेकेदारी करते हो. संवेदक के मुताबिक योजना करीब एक करोड़ रुपये की थी. अध्यक्ष ने 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की. इस तरह करीब 10 लाख कमीशन मांगी गयी.
संवेदक ने क्या किया मुझे कोई जानकारी नहीं : केडी साह
नप अध्यक्ष केडी साह ने कहा कि संवेदक प्रवास कुमार ने थाना में मेरे खिलाफ क्या लिख कर दिया है, मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है. मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे मैं धबराने वाला नहीं हूं. शहर में चौतरफा विकास कार्य हो रहा है.
शिकायत वापस ली : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि 8 जून को नप अध्यक्ष केडी साह के खिलाफ संवेदक प्रवास कुमार ने शिकायत की. लेकिन थोड़ी देर बाद वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें