21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 13 वाहन फूंक डाले

आनंदपुर (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे 13 वाहनों को शुक्रवार रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हथियारों से लैस होकर आये सौ से अधिक वर्दीधारियों ने घटना को अंजाम दिया. जलाये गये वाहनों में तीन वाहन ठेका […]

आनंदपुर (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी में सड़क निर्माण कार्य में लगे 13 वाहनों को शुक्रवार रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हथियारों से लैस होकर आये सौ से अधिक वर्दीधारियों ने घटना को अंजाम दिया. जलाये गये वाहनों में तीन वाहन ठेका कंपनी बासु इंटरप्राइजेज के थे, जबकि अन्य 10 को कंपनी भाड़े पर चला

रही थी.
नक्सलियों ने सड़क…
ठेका कंपनी ने किसी तरह की नक्सली धमकी या लेवी मांगे जाने की बात से इनकार किया है. घटना के बाद से एक वाहन का ड्राइवर लापता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासु इंटरप्राइजेज मनोहरपुर से गोइलकेरा तक सड़क निर्माण कार्य करा रही है. घटना शुक्रवार रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की बतायी जा रही है. नक्सली पहले दलकी के बलिया ढिपा टोला पहुंचे और वहां चबूतरे के किनारे खड़े किये गये तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया. हाइवा जलाने के बाद नक्सली चौक के सामने गये और वहां एक लोडर, एक पोकलेन, तीन जेसीबी और पांच डंपर को जला दिया. जब ग्रामीणों ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की तो नक्सलियों ने उन्हें डरा-धमकाकर बाहर आने नहीं दिया. जानकारी के अनुसार, नक्सली रात के दो बजे तक चौक में डटे रहे. ग्रामीणों के अनुसार, वर्दी पहने सौ से अधिक नक्सलियों के हाथो में टांगी, सब्बल था. टांगी, सब्बल से उन्होंने गाड़ियों के शीशे, टंकी आदि तोड़ डाले.
38 किमी सड़क का निर्माण करा रही कंपनी
सड़क निर्माण कार्य देख रहे सुपरवाइजर ने बताया कि मनोहरपुर से गोइलकेरा तक 48 किलोमीटर सड़क में से 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य में बासु इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा है. सुपरवाइजर ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कोतरोगढ्ढा के समीप दूसरे लेयर का काम चल रहा है. दलकी चौक में खड़े 10 वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर गाड़ी रखकर मनोहरपुर चले गये थे. जबकि बलिया ढिपा के हाइवा में ड्राइवर मौजूद थे. घटना के बाद ड्राइवर अब तक लापता है.
कोट…
मुझसे किसी प्रकार की कोई लेवी की मांग नहीं की गयी है और न ही काम बंद करने की धमकी दी गयी है. चन्द्रो बाबू, निर्माण कार्य की देखरेख करनेवाला, बासु इंटरप्राइजेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें