चाईबासा. पीएनबी से निकाले 35 हजार रुपये रखे थे थैले में
Advertisement
कमीज में गंदगी लगा “35 हजार लेकर भागा
चाईबासा. पीएनबी से निकाले 35 हजार रुपये रखे थे थैले में चाईबासा : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के दूधजोड़ी गांव निवासी बिरसा लागुरी (50) की कमीज में गंदगी लगाकर एक उचक्का पैसे से भरा थैला लेकर चंपत हो गया. थैले में 35,000 रुपये और बैंक का पासबुक रखा था. श्री लागुरी ने सदर थाना में अज्ञात […]
चाईबासा : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के दूधजोड़ी गांव निवासी बिरसा लागुरी (50) की कमीज में गंदगी लगाकर एक उचक्का पैसे से भरा थैला लेकर चंपत हो गया. थैले में 35,000 रुपये और बैंक का पासबुक रखा था. श्री लागुरी ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि वह 5 जून को 11.25 बजे पंजाब नेशनल बैंक की चाईबासा शाखा से 35,000 रुपये की निकासी कर घर जाने के लिए बस पकड़ने बस स्टैंड की ओर जा रहा था. टेलीफोन ऑफिस स्थित मोड़ के पास पहुंचने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आवाज दी कि आपकी कमीज पर गंदा लगा हुआ है. उसकी बात पर उन्होंने अपनी कमीज देखी तो उसमें कुछ बदबूदार चीज लगी थी. जब वह कमीज साफ कर रहा था तभी वह व्यक्ति पैसे से भरा थैला छीनकर तेजी से भाग गया. उसके शोर मचाने पर आसपास से लोग जुटे पर तबतक वह भागने चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement