चाईबासा : मजदूरों की मजदूरी भुगतान नहीं करने व नियमित रूप से रिपोर्ट जमा नहीं करने को लेकर सदर प्रखंड बीडीओ ने तीन रोजगार सेवकों के वेतन रोकने का आदेश दिया है. इसमें सिंबिया पंचायत के पुरुषोत्तम गोप, गायसूटी के राजेश लोहरा व नीमडीह के मनोज कुमार सिंकू शामिल है. बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि कार्य में लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी. बीडीओ बुधवार को समीक्षा बैठक कर रहे थे.
Advertisement
बीडीओ ने तीन रोजगार सेवकों का वेतन रोका
चाईबासा : मजदूरों की मजदूरी भुगतान नहीं करने व नियमित रूप से रिपोर्ट जमा नहीं करने को लेकर सदर प्रखंड बीडीओ ने तीन रोजगार सेवकों के वेतन रोकने का आदेश दिया है. इसमें सिंबिया पंचायत के पुरुषोत्तम गोप, गायसूटी के राजेश लोहरा व नीमडीह के मनोज कुमार सिंकू शामिल है. बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा […]
टेकराहातु की मुखिया बैठक में नहीं होतीं शामिल:
बताया गया कि टेकराहातु की मुखिया लक्ष्मी कालुंडिया नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय बैठक में नहीं आ रही हैं. पंचायत की जनता को समस्या हो रही है. सदर प्रखंड में वर्ष 2016-17 की कई योजनाएं लंबित हैं. बीडीओ ने लंबित योजनाएं अविलंब पूरा करने का आदेश दिया.
पीएम आवास के लाभुकों को एक सप्ताह में मिलेगी राशि : सदर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (वर्ष 2018-19) के लाभुकों के खाते में एक सप्ताह में राशि भेजी जायेगी.
मजदूरी भुगतान पर गंभीरता नहीं दिखा रहे रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जा रही है. मजदूरी किसी भी हाल में निर्धारित समय पर भुगतान करना है.
– रवींद्र कुमार, बीडीओ, सदर प्रखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement