10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों की सूचना दें, होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

जगन्नाथपुर अनुमंडल में फैली अफवाह से उड़ी पुलिस की नींद कोई अनहोनी न हो जाये इसके लिए पुलिस लगातार कर रही बैठकें मझगांव : जगन्नाथपुर अनुमंडल में इन दिनों एक अफवाह ने किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इसके निदान के लिए बुधवार को कुमारडुंगी थाना परिसर व मझगांव […]

जगन्नाथपुर अनुमंडल में फैली अफवाह से उड़ी पुलिस की नींद

कोई अनहोनी न हो जाये इसके लिए पुलिस लगातार कर रही बैठकें
मझगांव : जगन्नाथपुर अनुमंडल में इन दिनों एक अफवाह ने किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इसके निदान के लिए बुधवार को कुमारडुंगी थाना परिसर व मझगांव के धोबाधोबिन व बाराकाटा गांव में जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बैठक की. इसमें प्रखंड के मानकी, मुंडा, डाकुवा, पंचायत मुखिया और समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. एसडीपीओ ने कहा कि कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाकर भोले-भाले लोगों को बहका रहे हैं. यह माहौल बिगाड़ने की साजिश है. ग्रामीण किसी तरह के भ्रम में न रहें. ग्रामीण मुंडा व मुखिया अपने क्षेत्र में आमसभा कर जागरुकता फैलायें. कानून हाथ में लेने वाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे या अफवाह फैले तो मुखिया, मानकी-मुंडा व थाना को सूचना दें.
मौके पर कुमारडुंगी थाना प्रभारी राजदेव सिंह, राम सिंह, एएसआइ मनोज कुमार सिंह, मुखिया, मुंडा आदि मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
दूसरी ओर जेटेया थाना में थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बैठक की. थाना प्रभारी ने मुंडा, वार्ड सदस्य व लोगों से कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें. बीडीओ ने कहा मुंडा-मानकी इस तरह के अफवाह फैलाने वालों की सूचना थाने में दें. सोशल मीडिया (व्हाट्स एप, फेसबुक आदि) पर गलत पोस्ट करने वाले पर कानून कार्रवाई होगी. बीडीओ ने कहा कि प्रचार वाहन से गांव-गांव में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. बैठक में एएसआई जयराम मिश्र, रंजीत पासवान, विद्या भूषण राय, थाना लेखक संजीव प्रधान, मुंडा कुशल लागुरी, बुधन सिंह लागुरी, दुबराज सांडिल, रमेश चंद्र तिरिया, बसंती तिरिया समेत अन्य मौजूद थे. अफवाह से जनता परेशान: अफवाह को लेकर किरीबुरू के मुर्गापाड़ा, चर्च हाटिंग आदि क्षेत्र के लोगों में भय है. हाटिंग के लोग रात में पहरा दे रहे हैं. किसी नये चेहरे दिखने पर उससे पूछताछ की जा रही है. बुद्धिजीवी ऐसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का सुझाव दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें