चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत केलेंडे गांव में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जीप (जेएच06 बी-2222) व बाइक से आये 20-22 हथियारबंद अपराधियों ने ग्रामीण लादुरा सवैंया पर पिस्तौल तानकर लाठी-डंडा से पिटाई की. इसके बाद सभी फरार हो गये. लादुरा सवैंया के सिर में गंभीर चोट आयी है. उसे सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष पुरती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोमवार रात मेले में हुए विवाद को लेकर हुई मारपीट
चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत केलेंडे गांव में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जीप (जेएच06 बी-2222) व बाइक से आये 20-22 हथियारबंद अपराधियों ने ग्रामीण लादुरा सवैंया पर पिस्तौल तानकर लाठी-डंडा से पिटाई की. इसके बाद सभी फरार हो गये. लादुरा सवैंया के सिर में गंभीर चोट आयी है. उसे सदर अस्पताल लाया गया. इस […]
घायल लादुरा ने बताया कि दो अपराधियों को उसने पहचान लिया. इनमें झींकपानी के टुटुगुटु निवासी मनीष पुरती और उसका पिता ब्रजमोहन पुरती है. सिंहपोखरिया मेले में सोमवार को अपने साथियों के साथ गया था. मेले में मनीष पुरती व अन्य के साथ झड़प हो गयी. मनीष ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. मनीष और उसका पिता चोरी व लूट मामले में जेल जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement