प्रधानमंत्री ने पीएम आवास के लाभुकों से की बात
Advertisement
15 दिनों में पेयजल समस्या दूर करें पदाधिकारी, वरना कार्रवाई : डीसी
प्रधानमंत्री ने पीएम आवास के लाभुकों से की बात लाभुकों ने डीसी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के पीएम आवास के लाभुकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बात की. पीएम ने लाभुकों को अपने घर का महत्व समझाया. चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के लाभुकों […]
लाभुकों ने डीसी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के पीएम आवास के लाभुकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बात की. पीएम ने लाभुकों को अपने घर का महत्व समझाया. चाईबासा व चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के लाभुकों ने पीएम की बातें सुनी. प्रधानमंत्री ने कहा पीएम आवास के लिये किसी बिचौलिए को एक रुपये नहीं देना है. कोई पैसे मांगे तो इसकी शिकायत सीधे डीसी व नगर परिषद के कार्यपालक से करें. वर्ष 2022 तक देश से गरीबी खत्म करने व सभी के सिर पर छत का लक्ष्य है. पीएम के संबोधन के बाद एनआइसी चाईबासा में लाभुक महिलाओं ने उपायुक्त अरवा राजकमल के समक्ष अपनी बातें रखी.
उपायुक्त ने आम लोगों को समस्याएं दूर करने का वादा किया. डीसी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा 15 दिनों में पेयजल से सम्बंधित किसी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए. अगर आयी तो मैं कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाउंगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण व अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement