Advertisement
पत्नी से विवाद पर दो माह के बेटे को पटक कर मार डाला
आनंदपुर : चाईबासा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के सौदा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद नशे में अपने दो माह के बच्चे को पटक कर मार डाला. फिर उसके शव को घर के पीछे दफना दिया. पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते […]
आनंदपुर : चाईबासा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के सौदा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद नशे में अपने दो माह के बच्चे को पटक कर मार डाला. फिर उसके शव को घर के पीछे दफना दिया. पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते गुरुवार की है. मनोज हड़िया के नशे में पत्नी सुकुरमनी के चरित्र पर लांछन लगाते हुए मारपीट करने लगा.
इसके बाद रात में ही सुकुरमनी अपनी बेटी (दो वर्ष) को लेकर कड़ेदा गांव स्थित मायके चली गयी. तभी घर में सोये दो माह के बेटे अलबिस गुड़िया की नींद खुल गयी और वह रोने लगा. गुस्से में मनोज ने अलबिस को आंगन में पटक कर मार डाला. शनिवार को मनोज ससुराल पहुंचा और बच्चे को गाड़ने की बात बतायी. इसके बाद सुकुरमनी रविवार को आनंदपुर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया. मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस ने दंडाधिकारी मनोज कुमार तिवारी की मौजूदगी में आरोपी के घर के पीछे दफनाये गये बच्चे के शव को गढ्ढे से निकाला.
आरोपी ने कहा : बेटा रोते-रोते मर गया
शनिवार को मनोज अपने ससुराल कड़ेदा गांव पहुंचा. उसने पत्नी से कहा कि तुम यहां चली आयी और बेटा रोते-रोते मर गया. उसे मैंने घर के पीछे दफना दिया. यह सुनकर सुकुरमनी भयभीत हो गयी और रविवार को आनंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया.
रिफंड लेने वाले ठेकेदारों के ब्योरे की आयकर विभाग ने शुरू की जांच
देवघर : इनकम टैक्स में कम आय दिखा कर रिफंड लेने वाले देवघर के ठेकेदारों पर अब शिकंजा कसनेवाला है. आयकर विभाग ने ऐसे ठेकेदारों को ब्योरे की जांच शुरू कर दी है, जिन्होंने कम आय दिखा कर पिछले पांच वर्षों में रिफंड लिया है. पिछले दिनों बोकारो स्टील रिफंड घोटाला सामने आने के बाद आयकर विभाग ने इस जांच प्रक्रिया को देवघर में भी शुरू की है.
आयकर विभाग के पटना व रांची उच्चाधिकारियों को पता चला है कि देवघर में ठेकेदार कई प्रकार के कामकाज में मुनाफा कमा रहे हैं, उस हिसाब से विभाग को टैक्स नहीं दे रहे हैं. इससे सरकार राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है. सरकार मिली कंस्ट्रक्शन कार्यों के आंकड़े व राशि से आयकर विभाग ठेकेदारों के कार्यों का आकलन कर रही है. आयकर विभाग पहले चरण में टैक्स रिटर्न का ब्योरा खंगालेगी व उसके बाद ठेकेदारों के कार्यालय में छापेमारी भी की जा सकती है. आयकर विभाग ने इन मामलों में बड़ी कार्रवाई के संकेत दिये है. रिफंड में गड़बड़ी मिलने पर ठेकेदारों से वसूली के साथ-साथ केस भी दर्ज हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement