30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुलमी पहाड़ में मिलीं 107 जिलेटिन स्टिक्स

नक्सलियों ने वर्षों पूर्व गुफा में छिपाकर रखा था, गोली रखने के दो पाउच भी मिले गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत राजाबासा से सटे दुलमी पहाड़ में सोमवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 107 नग जिलेटिन स्टिक्स बरामद किये. पुलिस के मुताबिक ये विस्फोटक नक्सलियों ने वर्षों पूर्व छिपाकर रखे थे. एसपी अभियान […]

नक्सलियों ने वर्षों पूर्व गुफा में छिपाकर रखा था, गोली रखने के दो पाउच भी मिले

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत राजाबासा से सटे दुलमी पहाड़ में सोमवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 107 नग जिलेटिन स्टिक्स बरामद किये. पुलिस के मुताबिक ये विस्फोटक नक्सलियों ने वर्षों पूर्व छिपाकर रखे थे.
एसपी अभियान प्रणवानंद झा के नेतृत्व में पुलिस सोमवार सुबह नक्सलियों के खिलाफ राजाबासा और दुलमी पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में दुलमी पहाड़ के एक गुफा के पास नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये 107 जिलेटिन स्टिक्स पुलिस के हाथ लगीं. बरामद स्टिक के पैकेट के ऊपर तमिलनाडु का मार्का लगा है. जहां स्टिक्स मिले हैं वहां नक्सलियों द्वारा रखे गये गोली रखने के काले रंग के दो पाउच भी बरामद किये गये.
दुलमी पहाडड में..
पुलिस ने बताया कि काफी दिनों पहले यहां जिलेटिन स्टिक्स छिपाकर रखी गयी थीं. पैकेटों में धूल-मिट्टी जम गयी थी. पुलिस ने संभावना जतायी कि जब गुड़ाबांदा में नक्सली गतिविधियां उफान पर थीं और कान्हु मुंडा संगठन से जुड़ा था तभी यहां विस्फोटक रखे गये होंगे. पुलिस बरामद विस्फोटकों और गोली के पाउच को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. अभियान में एसपी मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार विमल, गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवाड़ समेत जैप के जवान शामिल थे.
दिगड़ी से बरामद विस्फोटकों से इसका संबंध नहीं: एसपी अभियान. कुछ दिनों पूर्व जादूगोड़ा थानांतर्गत दिगड़ी से भी पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त छापामारी कर डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये थे. एसपी अभियान ने बताया कि दिगड़ी से बरामद विस्फोटकों से इसका कोई संबंध नहीं है. दिगड़ी से बरामद विस्फोटक के पैकेट पर गोमिया का मार्का था तथा उनका उपयोग मछुआरे मछली मारने के लिए करते हैं. सोमवार को बरामद जिलेटिन स्टिक्स हाई क्वालिटी के हैं जिनका इस्तेमाल लैंडमाइन या केन बम बनाने में होता है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान दुलमी पहाड़ से 107 जिलेटिन स्टिक्स और दो पाउच बरामद किए गये हैं. नक्सलियों ने काफी पहले यहां छिपाकर रखा था. जेलेटिन स्टिक्स के पैकेट में तमिलनाडु का मार्का है.
प्रणवानंद झा, एसपी अभियान, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें