Advertisement
समर कैंप में चार कराटेकारों को मिला प्रमाण पत्र
घाटशिला : क्योकुशिन इंडिया वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा दीघा में 25 से 29 मई तक आयोजित कराटे समर प्रशिक्षण कैंप में शामिल घाटशिला अनुमंडल के चार कराटेकरों को प्रमाण पत्र मिला. शनिवार को घाटशिला कॉलेज में एक समारोह में चारों कराटेकारों को घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया […]
घाटशिला : क्योकुशिन इंडिया वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा दीघा में 25 से 29 मई तक आयोजित कराटे समर प्रशिक्षण कैंप में शामिल घाटशिला अनुमंडल के चार कराटेकरों को प्रमाण पत्र मिला. शनिवार को घाटशिला कॉलेज में एक समारोह में चारों कराटेकारों को घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
प्राचार्य ने कराटेकारों प्रोत्साहित किया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष सेंसाई सतनाम सिंह तृतीय डॉन ब्लैक बेल्ट एवं फेडरेशन के अध्यक्ष सिंहान एनटेनियो पिनिरो 9वां डॉन ब्लैक बेल्ट स्पेन भी उपस्थित थे. इनके देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ. कैंप में बेल्ट टेस्ट प्रमोशन व इटरनेशनल रेफरी एंड जजिंग सेमिनार भी आयोजित हुआ.
घाटशिला अनुमंडल के प्रवीण कुमार राणा ब्राउन प्रथम क्यू बेल्ट, ललित महतो ब्राउन बेल्ट द्वितीय क्यू एवं सुनाराम हेंब्रम ऑरेंज बेल्ट 9वां क्यू प्राप्त किया. साथ ही इंटरनेशनल रेफरी एंड जजिंग सेमिनार में भारत के 55 कराटेकारों ने भाग लिया. इसमें घाटशिला से उमेश कांत गिरी, प्रवीर कुमार राणा, व ललित महतो समेत 25 कराटेकार उत्तीर्ण हुए. मौके पर सतनाम सिंह ने कहा इस वर्ष नवंबर में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप जापान में होने जा रहा है, जिसमें घाटशिला के भी कराटेकारों को शामिल होने का मौका मिलेगा. मौके पर प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह, समीर राय, फुदान मुर्मू, बासेत हासदा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement