चाईबासा : शहर को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के अभियान के तहत चाईबासा नगर परिषद शहर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगायेगी. इसमें प्लास्टिक के कैरी बैग के साथ ही फ्लैक्स बोर्ड भी हटाये जायेंगे तथा लोगों को भी प्लास्टिक कैरीबैग व फ्लैक्स बोर्ड प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा नदी किनारे जमा प्लास्टिक भी साफ किया जायेगा. प्लास्टिक पर रोक का पैसला बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.
Advertisement
प्लास्टिक, फ्लैक्स बोर्ड बैन करेगी नप शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की कवायद तेज
चाईबासा : शहर को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के अभियान के तहत चाईबासा नगर परिषद शहर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगायेगी. इसमें प्लास्टिक के कैरी बैग के साथ ही फ्लैक्स बोर्ड भी हटाये जायेंगे तथा लोगों को भी प्लास्टिक कैरीबैग व फ्लैक्स बोर्ड प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा नदी किनारे […]
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही प्लास्टिक पर रोक का अभियान भी नगर परिषद ने शुरू किया था, लेकिन अब प्लास्टिक पर रोक का अभियान और तेज होगा, साथ ही फ्लैक्स बोर्ड की जगह लोगों को कपड़े का बैनर प्रयोग करने को भी जगारूक किया जायेगा. बैठक में आगामी 2 से दस जून तक शहर में वन महोत्सव मनाने का निर्णय भी लिया गया. इसके तहत जोड़ा तालाब के किनारे के साथ ही शहर के अन्य हिस्सों में भी पौधे लगाये जायेंगे. बैठक के बाद कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण के नेतृत्व में एसएसजी की महिलाओं ने शहर में पोस्टर व तख्तियों के साथ जागरुकता रैली भी निकाली गई,
जो नप कार्यालय से निकलकर जैन मार्केट चौक, सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जिला परिषद् मार्ग व कचहरी मार्ग होते हुए पुनः नगर परिषद कार्यालय में आकर समाप्त हुई. मौके पर नगर प्रबंधक लुकेश कुमार सिंह, पार्षद सविता देवी, लक्ष्मी कच्छप, निर्मल लकड़ा, गंगा, पवन शर्मा, डॉ टीसी आनंद, अमरनाथ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement