दांती-बेगुना निवासी भगीरथी प्रधान बामड़ा स्टेशन में है कार्यरत
Advertisement
गोलगप्पा खाता रहा, डेढ़ लाख गायब
दांती-बेगुना निवासी भगीरथी प्रधान बामड़ा स्टेशन में है कार्यरत चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में गुरुवार को एक रेलकर्मी का डेढ़ लाख रुपयों से भरा हैंड बैग उचक्के ले भागे. घटना दोपहर करीब पौने एक बजे हुई जब बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहा रेलकर्मी रेलवे स्टेशन के पास रुककर गोलगप्पा […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में गुरुवार को एक रेलकर्मी का डेढ़ लाख रुपयों से भरा हैंड बैग उचक्के ले भागे. घटना दोपहर करीब पौने एक बजे हुई जब बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहा रेलकर्मी रेलवे स्टेशन के पास रुककर गोलगप्पा खा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बामड़ा स्टेशन में कार्यरत दांती-बेगुना निवासी भगीरथी प्रधान ने केनरा
गोलगप्पा खा रहे…
बैंक की चक्रधरपुर शाखा से 12.30 बजे डेढ़ लाख रुपये की निकासी की थी. वह रुपयों को एक हैंड बैग में रख साइकिल से गांव लौट रहा था. वह 10 मिनट बाद बैंक से डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन के निकट एक गली में गोलगप्पा खाने रुका. उसने साइकिल खड़ी कर उसके पिछले कैरियर में हैंडबैग को दबा दिया और गोलगप्पा खाने लगा. पहला गोलगप्पा खाने के बाद उसने मुड़कर देखा तो साइकिल से रुपयों का बैग गायब था. उसने वहां गश्ती कर रही पुलिस को तत्काल सूचना दी. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन उसमें पता चला कि घटनास्थल उसके दायरे में नहीं आता है. उसके बाद पुलिस भुक्तभोगी को लेकर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कर लिया.
स्टेशन के पास साइकिल रोकी थी, कैरियर में दबा रखा था बैग
सफेद शर्ट पहना व्यक्ति कर रहा था पीछा : भुक्तभोगी
भुक्तभोगी भगीरथी प्रधान का कहना है कि बैंक से ही उसके पीछे सफेद रंग की शर्ट पहना हुआ एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा था. उसे संदेह है कि उसी ने घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया कि बैग में रुपयों के साथ तीन पासबुक और अर्बन बैंक के कुछ कागजात भी थे.
26 जून को है बेटी का विवाह
26 जून को भगीरथी प्रधान की पुत्री का विवाह होना है. वह इसकी तैयारी के लिए ही केनरा बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था. इन रुपयों से वह बारातियों और घर में आने वाले मेहमानों के लिए भोजन सामग्री समेत अन्य वस्तुओं की खरीदारी करने वाला था.
दो दिन पूर्व चाईबासा में उड़ाये थे दो लाख
विगत मंगलवार को चाईबासा में हुई एक ऐसी ही घटना में एक पीडब्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी की साइकिल से टंगे दो लाख रुपये उचक्के ले भागे थे. घटना उस वक्त हुई थी जब उक्त व्यक्ति बैंक से रुपये निकालने के बाद पास में ही सत्तू पी रहा था.
मुझे डेढ़ बजे घटना की सूचना मिली. रेलवे का सीसीटीवी चेक किया, पर कोई सुराग नहीं मिला.
गोपीनाथ तिवारी, थाना प्रभारी, चक्रधरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement